ETV Bharat / state

Patna News: बंद कमरे में शराब, लड़की और अवैध हथियार संग पार्टी.. VIDEO वायरल

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 8:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर पूरी तरह से सख्त हैं. इसके बावजूद भी बिहार में शराबबंदी कितनी सख्ती से लागू है इसका नजीर एक वायलर वीडियो में साफ तौर पर दिख सकता है. वीडियो में एक बंद कमरे के अंदर शराब पार्टी (party with alcohol girl and weapon viral in Patna ) और बार बाला के साथ अवैध हथियार लहराई जा रही है.

पटना: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब के साथ पार्टी करने का दौर जारी है. इन शराब पार्टियों में सिर्फ दारू ही नहीं, लड़की और अवैध हथियार भी शामिल होता है. पटना का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंद कमरे में शराब पार्टी (Video of party with alcohol girl and weapon viral) चल रही है. साथ ही वहां लड़की के साथ लोग अवैध हथियार भी लहरा रहे हैं. मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा थाना का है. इस लड़की, हथियार और शराब के साथ पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस युवकों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Liquor ban in Bihar: पटना में शराब पार्टी में मारपीट, नशे की हालत में शिकायत कराने थाने पहुंचा युवक


वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान का दावाः दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शराब की बोतल के साथ बार बालाओं के संग बंद कमरे में अश्लील डांस और पिस्तौल लहराते हुए कुछ युवक नजर आ रहे हैं. मामला पटना जिले के नेउरा ओपी थाने इलाके का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में करीब आधा दर्जन शराब कारोबारी शराब पार्टी करते दिख रहे है और डांस के दौरान पिस्तौल लहराते नजर आ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में बिहटा के महमदपुर निवासी अभिषेक कुमार, नेउरा ओपी गोढ़ना निवासी विपुल कुमार और आशुतोष कुमार उर्फ आशु समेत कई शराब कारोबारी शामिल हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत की टीम नहीं करता है. साथ ही यह वीडियो कब का है. यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.


वीडियो की चल रही जांचः इस संबध में नेउरा थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक वीडियो प्राप्त हुआ है. हालांकि वीडियो कब का और कहां की है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वीडियो की जांच की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो गोढ़ना गांव का है और वीडियो में शामिल युवकों की पहचान भी की जा रही है. अवैध हथियार के साथ युवक वीडियो में दिख रहे हैं. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी और गिरफ्तार भी किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

"एक वीडियो प्राप्त हुआ है. हालांकि वीडियो कब का और कहां की है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वीडियो की जांच की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो गोढ़ना गांव का है और वीडियो में शामिल युवकों की पहचान भी की जा रही है. अवैध हथियार के साथ युवक वीडियो में दिख रहे हैं. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी और गिरफ्तार भी किया जाएगा" - प्रभा कुमारी, थानाध्यक्ष, नेउरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.