ETV Bharat / state

मुफ्त में अंडा नहीं देने पर शराब माफियाओं ने तलवार से दो को किया घायल

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:09 PM IST

घायल वृद्ध ने आरोप लगाया है कि इस मोहल्ले में पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से शराब माफिया का तांडव होते रहता है. थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर घर-घर में शराब का कारोबार किया जाता है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती.

patna
बाढ़ थाना

पटना (बाढ़): जिले के बाढ़ अनुमंडल में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. विगत 1 सप्ताह से रोजाना कोई न कोई वारदात हो रही है. आपराधिक वारदातों के कारण अनुमंडल के लोग परेशान हैं. बीती रात बाढ़ थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर शराब माफियों ने जमकर तांडव मचाया है. माफियाओं ने मुफ्त में अंडा नहीं देने पर दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया.

घटना बाढ़ थाना क्षेत्र से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिंद टोली की है. जहां, मुफ्त में अंडा नहीं देने पर शराब माफिया ने तलवारबाजी कर दो व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल बाढ़ में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक शराब माफियाओं से मुफ्त में अंडा लेने पर विवाद हो गया. इस दौरान सुलह करने गए एक वृद्ध को ईंट से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.

पुलिस पर लग रहा आरोप

वहीं, स्थानीय वकील अरुण पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की जानकारी में मोहल्ले में हर घर में शराब का कारोबार चल रहा है. वारदात की सूचना देने पर थाने की तरफ से पुलिस को भेजने की बात कही जाती है. जबकि घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंच पाता है. जिसका नतीजा होता है कि शराब माफियाओं का तांडव बेरोकटोक जारी रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.