ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: अगले चार दिनों तक बारिश और ठनका को लेकर अलर्ट, जून में सामान्य से कम हुई बारिश

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 6:41 PM IST

प्रदेश में 26 जून से ही मॉनसून सक्रिय है. पूरे प्रदेश में लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है. पूरे प्रदेश में दिन के समय रूक रूक कर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिली है. उत्तर पूर्व बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी दर्ज की गई है हालांकि अभी भी सामान्य से बारिश कम दर्ज की गई है.

बारिश का आंकड़ा.
बारिश का आंकड़ा.

आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक.

पटना: बिहार में जून के महीने में सामान्य से कम मानसून की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने एक बार फिर से जुलाई में सामान्य से कम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो आज से बारिश में कमी होनी शुरू होगी. अगले 4 दिनों तक बारिश होगी. प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है. लोगों को खुले मैदान में जाने से बचने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ेंः Flood in Bihar: बाढ़ से पहले सरकार की पूरी तैयारी.. पर अभी से भारी पड़ता दिख रहा नेपाल का पानी

"बिहार में 26 जून से बारिश हो रही है. पूरे प्रदेश में बारिश का कंडीशन बना हुआ है, हालांकि अगले 3 दिनों के दौरान प्रदेश में बारिश की स्थिति में थोड़ी कमी आएगी लेकिन अभी भी पूरे प्रदेश में रुक रुक कर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जाएगी."- आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक

सामान्य से कम बारिशः आनंद शंकर ने बताया कि 26 जून तक सामान्य से 77% कम वर्षा दर्ज की गई थी. मॉनसून सीजन में सामान्य से 22% ही बारिश की कमी देखने को मिल रही है. अब तक मानसून सीजन में 171.6 मिलीमीटर बारिश प्रदेश में दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में पटना में 16.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जून के महीने में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई और मौसम विभाग ने इस का पूर्वानुमान भी जारी किया था. अब जुलाई के महीने में भी सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है.

बारिश का आंकड़ा.
बारिश का आंकड़ा.

मध्यम बारिश का अनुमानः मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि पटना में अगले 4 दिनों में बारिश की स्थिति में थोड़ी कमी आएगी. आसमान में धूप भी दिखेगा लेकिन कुछ कुछ समय के लिए हल्के से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जाएगी. लेकिन यह 50 मिलीमीटर से कम बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो अभी के समय एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर मध्य उत्तर प्रदेश में स्थित है.

सावधनी बरतने की अपीलः वहीं दक्षिणी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. बारिश के साथ साथ बारिश के समय मेघ गर्जना और वज्रपात का भी पूर्वानुमान है. ऐसे में लोगों से मौसम विभाग ने बारिश के समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. खुले मैदानों से दूर रहने की सलाह दी है. बताते चलें कि प्रदेश में ठनका गिरने से अब तक 26 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.