ETV Bharat / state

Bihta Student Murder Case: BJP नेताओं ने तुषार के परिवार से की मुलाकात, कहा- महागठबंधन की सरकार में अपराध बढ़े

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:41 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने तुषार के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने सुस्ती नहीं दिखाई होती तो छात्र की जान बचाई जा सकती थी. बीजेपी नेताओं ने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं.

बीजेपी नेताओं ने तुषार के परिवार से मुलाकात की
बीजेपी नेताओं ने तुषार के परिवार से मुलाकात की

बीजेपी नेताओं ने तुषार के परिवार से मुलाकात की

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी शिक्षक राजकिशोर पंडित के इकलौते पुत्र तुषार राज की निर्मम हत्या के बाद सोमवार की शाम बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. इस शिष्टमंडल में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू , प्रवक्ता निखिल आनंद और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार शामिल थे. सभी लोगों ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें: Bihta Student Murder Case: 'बिहटा की घटना लोमहर्षक.. योगी मॉडल की मांग करने वाली BJP को जानकारी का अभाव', JDU का पलटवार

पुलिस की सुस्ती के कारण तुषार की हत्या: इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष नेता विजय सिन्हा ने कहा कि इस हत्या को लेकर हम सभी लोगों ने सदन में सरकार से जवाब मांगा है लेकिन जवाब नहीं दिया गया. जिस तरह से अपहरण के बाद बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई, वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं. आए दिन अपहरण, हत्या, लूट और बलात्कार की घटना हो रही है लेकिन सरकार का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि तुषार के पिता की शिकायत के बाद भी पुलिस ने सही समय पर कदम नहीं उठाया, जिस वजह से उसकी जान चली गई और उसे बचाया नहीं जा सका.

"यह घटना काफी दुखद है. बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. तुषार के परिवार ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. घटना के तुरंत बाद पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत की लेकिन स्थानीय पुलिस एक्शन में नहीं दिखी. पुलिस की सुस्ती के कारण तुषार की जान बचाई नहीं जा सकी. फिलहाल परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की. इस सवाल को फिर से सदन में उठाने का काम किया जाएगा"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.