ETV Bharat / state

Manish Kashyap Case: मनीष की रिमांड का आज अंतिम दिन, अब तक 2 सहयोगी भी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:35 AM IST

बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को ईओयू रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. चार दिन की रिमांड का आज आखिरी दिन है. सोमवार शाम तक पूछताछ के बाद उसे वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

मनीष की रिमांड का आज अंतिम दिन
मनीष की रिमांड का आज अंतिम दिन

पटनाः बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिमांड आज शाम तक पूरी हो जाएगी. ईओयू के समक्ष उसकी चार दिनों की रिमांड का आज आखिरी दिन है. आखिरी दिन ईओयू सोमवार शाम तक उससे पूछताछ करेगी, इसके बाद उसे वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. वहीं आर्थिक अपराध इकाई लगातार उन लोगों को भी तालाश कर रही है, जो मनीष के सहयोगी रहे हैं. पिछले दिनों मनीष कश्यप के सहयोगी नागेश को गिरफ्तार कर चुकी ईओयू ने अब उसके दूसरे करीबी दोस्त मणि द्विवेदी को भी पकड़ लिया है. सूत्रों के मुताबिक शनिवार को बिहार के बाहर दिल्ली और नोएडा में भी कुछ सबुतों की तलाश के लिए छापेमारी की गई थी. दरअसल मनीष के सहयोगी नागेश को यहीं से गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढे़ंः Patna News : मनीष कश्यप से लगातार हो रही पूछताछ, सवाल- आगे क्या होगा?

मनीष के दो सहयोगी भी हुए गिरफ्तारः आपको बता दें कि तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार यूट्यूबर की मदद करने वालों की भी मुश्किलें बढ़ गईं हैं. ईओयू की गिरफ्त में आए मणि द्विवेदी मनीष कश्यप के यूट्यूब चैनल सचतक के डायरेक्टर हैं, जो मनीष की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रहे थे. ईओयू ने पहले मनीष कश्यप के सहयोगी नागेश को पकड़ा अब मनीष के करीबी मणि द्विवेदी को पटना के महेश नगर गिरफ्तार किया है. सूत्रों की माने तो पटना में मणि द्विवेदी को जहां से गिरफ्तार किया गया है इसी फ्लैट में मनीष कश्यप रहा करते थे. वहीं छापेमारी के दौरान ईओयू को कई सबूत मिले हैं. बता दें कि मनीष कश्यप के मोबाइल व अन्य डिजिटल उपकरणों की तलाश की जा रही है, जिसकी जानकारी वह नहीं दे रहा है. इन्हीं सबुतों को जब्त करने के लिए शनिवार को बिहार के बाहर दिल्ली और नोएडा में भी छापेमारी की बात सामने आई है.

कोचिंग संस्थानों से लेन-देन के आरोपः वहीं, मनीष कश्यप पर कई कोचिंग संस्थानों से लेन-देन के आरोप भी लग रहे हैं, यही वजह है कि ईओयू की टीम ने कई शिक्षण संस्थानों में छापेमारी भी की और वहां से दस्तावेज जुटाए हैं. उन दस्तावेजों के आधार पर भी मनीष से पूछताछ चल रही है. मनीष कश्यप के एक नामी कोचिंग संचालक से भी संबंध है. इन सबके बीच तमिलनाडु पुलिस की ओर से कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट का आवेदन दिया गया है. मनीष की रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही है. आर्थिक अपराध इकाई की रिमांड खत्म होते ही तमिलनाडु पुलिस को मनीष की रिमांड मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.