RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे प्रदेश कार्यालय, कई नेता मौजूद

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 7:26 PM IST

लालू यादव पहुंचे राजद के प्रदेश कार्यालय

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) प्रदेश कार्यालय पहुंचे. बुधवार सुबह से ही पार्टी के सांगठनिक चुनाव को लेकर मीटिंग भी चल रही थी. ऐसे में पार्टी के कई शीर्ष नेता मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बुधवार को अचानक प्रदेश कार्यालय (Lalu yadav Visit To Party Office) पहुंच गए. उनके प्रदेश कार्यालय पहुंचने के पहले ही पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता पहुंच चुके थे. लालू यादव के अचानक पहुंचने की खबर से प्रदेश ऑफिस में सरगर्मी बढ़ गई है. बता दें कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सुबह से ही पार्टी के सांगठनिक चुनाव को लेकर मीटिंग भी चल रही थी. जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता मौजदू थे.

यह भी पढ़ें: BJP के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में लालू की अहम भूमिका, लेकिन JDU क्रेडिट देने को तैयार नहीं!

एक घंटे पार्टी कार्यालय में गुजारा: लालू यादव ने पार्टी कार्यालय में तकरीबन 1 घंटा गुजारा. इस दौरान उन्होंने पार्टी के तमाम बड़े और छोटे नेताओं से एक-एक करके मुलाकात की. लालू प्रसाद के पार्टी कार्यालय पहुंचने के कुछ ही देर बाद उनके छोटे बेटे यानी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी पार्टी कार्यालय पहुंच गए थे. काफी दिनों के बाद लालू यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल दिखा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से लौटकर लालू से मिले नीतीश, कहा- 2-3 महीने के अंदर हो जाएगा पीएम उम्मीदवार नाम की घोषणा

पार्टी के शीर्ष नेताओं से मंत्रणा: राजद सुप्रीमो ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ काफी देर चर्चा की है. हालांकि बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा हुई, इस पर पार्टी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लालू के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर राजनीतिक गिलयारों में भी अटकले तेज हो गयी है. बता दें कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से सीएम नीतीश कुमार देश में बीजेपी के खिलाफ 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने का अभियान चला रहे हैं. इस अभियान में भी आरजेडी चीफ अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Last Updated :Sep 14, 2022, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.