ETV Bharat / state

ललन सिंह ने तेजस्वी से पूछा- किस बिल में छिपकर ट्वीट कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष?

author img

By

Published : May 5, 2021, 6:53 PM IST

बिहार में लॉकडाउन लगाने की मांग करने वाले नेताओं पर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा, " ऐसे लोग अखबारी नेता हैं, जो सिर्फ बैठे-बैठे ज्ञान देते रहते हैं. देखें रिपोर्ट

जेडीयू सांसद ललन सिंह
जेडीयू सांसद ललन सिंह

पटना: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच राज्य सियासी बयानबाजी का दौर भी जारी है. एक तरफ जहां विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है. वहीं, दूसरी तरह सत्ताधारी दल के नेता भी विपक्ष के हर वार पर पलटवार कर रहे हैं. जेडीयू नेता और सांसद ललन सिंह ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश का इमोशनल ट्वीट, कहा- टाल दीजिए शादी, प्रदेशवासियों के लिए कठिन निर्णय लेना पड़ा

जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव कहां से छिपकर ट्वीट कर रहे हैं, इसकी जानकारी सार्वजनिक करें. बिहार की जनता जानना चाहती है कि संकट की घड़ी में तेजस्वी कहां हैं?

ललन सिंह का तेजस्वी पर हमला

'संकट के समय तेजस्वी हो जाते हैं गायब'
ललन सिंह ने आगे कहा कि जब भी संकट आता है तो तेजस्वी यादव गायब हो जाते हैं. बिहार में लॉकडाउन तमाम परिस्थितियों को देखकर ही लगाया गया है. मुख्यमंत्री पर सिर्फ आरोप लगा देने भर से कुछ नहीं होता है, बिहार की जनता आपको (तेजस्वी यादव) खोज रही है.

ये भी पढ़ें- Lockdown in Bihar: जानें लॉकडाउन में ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई ?

बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. राज्य में यह 5 मई से 15 मई तक प्रभावी रहेगा. फल, सब्जी, मांस, मछली, दूध इत्यादि की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुली रहेंगी. यानी दुकानों के शटर केवल चार घंटे के लिए ही ऊपर होंगे. साथ ही, आवश्यक सेवा जैसे मेडिकल स्टोर, लैब, पेट्रोल पंप इत्यादि में ये बंदिशें लागू नहीं होंगी. इस दौरान शादी के लिए छूट दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.