ETV Bharat / state

Covid Vaccine की कमी: पटना के 71 में से 9 केंद्र पर लगा टीका, उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 7:06 PM IST

Crowd at corona vaccination center
कोरोना टीकाकरण केंद्र पर भीड़

पटना में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के लिए 71 सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन कोरोना के टीका (Covid Vaccine) की कमी की वजह से बुधवार को सिर्फ 9 केंद्रों पर ही टीकाकरण हो सका. इसके चलते टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ जुटी.

पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ लड़ाई में एक मात्र कारगर हथियार वैक्सीन है. बिहार के लोगों को अधिक से अधिक टीका लगे इसके लिए राज्य सरकार अभियान चला रही है. हालांकि वैक्सीन की कमी के चलते कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) पर असर पड़ रहा है. बुधवार को पटना में सिर्फ 9 सेंटर पर टीकाकरण हुआ. इसके चलते टीका लेने आए लोगों की भीड़ जुटी. टीका की कमी इसी तरह बनी रही तो कोरोना (Corona) को हराना आसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- Effect of Corona: दूसरी लहर के चलते बिहार में घटे रोजगार, बढ़ गई बेरोजगारी दर

कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) की कमी की वजह से पटना के 71 वैक्सीनेशन सेंटर में से सिर्फ 9 पर ही बुधवार को लोगों को टीका लगाया गया. लगातार तीसरे दिन पटना में वैक्सीन का संकट है. जहां टीका लगाया गया वहां लोगों की भीड़ जुटी. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी. सेंटर पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में पहल करते नजर नहीं आए.

देखें रिपोर्ट

बुधवार को पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक में चल रहे 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी भीड़ जुटी. टीका लगवाने के लिए आए लोगों की संख्या इतनी अधिक थी कि कतार सड़क तक पहुंच गई. महिलाओं के लिए अलग और पुरुषों के लिए अलग कतार लगी. 300 से अधिक महिला और पुरुष वैक्सीनेशन के लिए कतार में खड़े नजर आए.

"मैं दानापुर से आया हूं. मेरे इलाके में कहीं वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. मेरे दूसरे डोज का समय आ गया था. इसलिए वैक्सीन लेने आया हूं. यहां भीड़ काफी ज्यादा है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं."- राहुल रंजन

"मुझे वैक्सीन का दूसरा डोज लेना है. मैं घंटों लाइन में खड़ा रहा और जब वैक्सीन लेने के लिए पहुंचा तो जानकारी दी गई कि को वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं मिलेगा. वैक्सीन खत्म हो गई है. मैं राजवंशी नगर से आया हूं. उस इलाके के सभी वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं."- नागेंद्र कुमार सिंह

होटल अशोक पाटलिपुत्र के वैक्सीनेशन इंचार्ज मॉनसून मोंटी ने कहा, "दूसरे सेंटर बंद रहने की वजह से इस सेंटर पर लोड काफी ज्यादा बढ़ गया है. सामान्य दिनों के अनुपात में दोगुने से अधिक लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं. सेंटर पर सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले 18 से 45 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन होता है. ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा शाम 5:00 बजे के बाद रहती है.

"प्रत्येक सेंटर को को वैक्सीन का 200 डोज ही एलॉट है. आज का कोटा खत्म हो गया है. 45 प्लस के जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें ही को वैक्सीन की दूसरी डोज लग रही है. 45 प्लस वालों के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन का वैक्सीनेशन ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके भी हो रहा है. 18 प्लस वाले जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आए हैं उन्हें कोविशिल्ड का वैक्सीन लगाया जा रहा है."- मॉनसून मोंटी, वैक्सीनेशन इंचार्ज, होटल अशोक पाटलिपुत्र

जिले में वैक्सीन की कमी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. राजद नेता और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "सरकार के मंत्री दावा कर रहे हैं कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. मगर वैक्सीन की किल्लत होने की वजह से राजधानी के लगभग सभी वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं. कोरोना को हराने का एकमात्र उपाये वैक्सीनेशन है. ऐसे में अगर वैक्सीन की कमी होगी तो हम कोरोना से कैसे लड़ेंगे?

"सरकार वैक्सीनेशन में भी घोटाला कर रही है. बीते दिनों जब महा टीकाकरण अभियान चलाया गया तो सरकार के मंत्री ने जो आंकड़े दिए वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आंकड़े से कहीं मेल नहीं खा रहे थे. दोनों आंकड़े में काफी अंतर था. वैक्सीन की कमी दूर हो इस पर सरकार को काम करना चाहिए. कोरोना काल में जो लाशों का अंबार लगा और मौत का तांडव हुआ यह सरकार की नाकामी थी. अब वैक्सीन भी सरकार जनता को नहीं दे पा रही है. डबल इंजन की सरकार का इससे बड़ा नकारापन और कुछ नहीं हो सकता."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

यह भी पढ़ें- 11वीं और 12वीं के स्कूल 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खुले, निजी शैक्षणिक संस्थानों पर पाबंदी जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.