सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फ़िल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' हुई रिलीज

सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फ़िल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' हुई रिलीज
भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, मधु शर्मा और ब्रिटिश एक्ट्रेस ग्रेस रोडेज स्टारर फिल्म दुल्हनिया लंदन से लाएंगे रिलीज हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. पहले दिन ये फिल्म कितना कलेक्शन करने में कामयाब होती है इसका आंकड़ा शनिवार तक निकलकर बाहर आएगा.
पटना : सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, मधु शर्मा और ब्रिटिश एक्ट्रेस ग्रेस रोडेज स्टारर फ़िल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. पहले दिन दर्शकों का मिला जुला रिस्पांस देखने को मिला. बता दें कि ये साल की सबसे बड़ी बजट वाली भोजपुरी फिल्म है. दर्शकों को भी इस फ़िल्म के रिलीज का बेसब्री से इंताजर था. इसका गाना 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' शुरु से ही धमाल मचा रहा था. शनिवार को इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा आ जाएगा.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने सीएम नीतीश से लगाई गुहार, कहा- मेरी बीवी-बेटी को रेप की धमकी दे रहा
यह एक सामाजिक और पारिवारिक फ़िल्म है, जो सात समुंदर पार लंदन की कहानी पर बेस्ड है. फ़िल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को अलग नजरिया दिया है. ये कहना है फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा का. उन्होंने कहा कि भोजपुरी के दर्शक इस साल की सबसे बड़ी बजट की धमाकेदार फ़िल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख रहे हैं. फ़िल्म को रिलीज करने के लिए शुक्रवार को खास तैयारी की गई थी. यह बेजोड़ फ़िल्म है. उन्होंने दावा किया कि यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी. यह फ़िल्म घर परिवार की महिलाओं को भी आकर्षित करेगी. इस फिल्म में मनोरंजन का नेक्स्ट लेवल है.
फ़िल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' की प्रस्तुति यशी फिल्म्स और ज़वाबा एंटरटेनमेंट ने की है, जबकि फ़िल्म का निर्माण ए पिक्टोरियल फ़िल्म प्रोडक्शन से हुई है. फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और समीर आफताब हैं. फ़िल्म के संगीतकार, लेखक और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फ़िल्म यूके प्रोड्यूसर विपुल शर्मा हैं. लिरिक्स आशुतोष तिवारी, अजित हलचल, रजनीश मिश्रा का है. कोरियोग्राफर संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और रिकी गुप्ता का है. रिलीज रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट-निशांत उज्ज्वल करेंगे. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
