ETV Bharat / state

कन्हैया ने क्यों कहा - दीवार पर बैठकर टुकुर-टुकुर ताकने का वक्त नहीं है

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 7:05 PM IST

छात्र राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति में आए कन्हैया कुमार ने मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पढ़ें कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार ने क्या कुछ कहा.

kanhaiya kumar join congress and first statement
kanhaiya kumar join congress and first statement

नई दिल्ली: कांग्रेस में शामिल होते ही जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ( Kanhaiya Kumar ) ने पुराने तेवर में संघ और मोदी पर हमला बोला. उन्होंने एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए सभी देशवासियों को सामने आना होगा. उन्होंने कहा कि दिवाल पर बैठकर टुकुर-टुकुर मुंह ताकने का वक्त नहीं है. सबको मिलकर काम करना होगा, तब ही देश को बचाया जा सकता है.

दरअसल, कांग्रेस में शामिल होने से पहले कांग्रेस बवाल मचा हुआ था. कई कांग्रेसी विरोध कर रहे थे. इस बीच बीजेपी नेता कांग्रेस को 'डुबती हुई नाव' बता रहे थे. इसी सवाल के जवाब में कन्हैया ने कहा कि कौन क्या कहा रहा, क्या कर रहा है. इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. सबको एक साथ काम करना होगा, तब ही देश और सियासत को बचाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 'लेफ्ट' से 'सेंटर' में क्यों आए कन्हैया कुमार? सुन लीजिए जवाब

कन्हैया कुमार ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि विपक्ष कमजोर हो गया है. यह सिर्फ विपक्ष की चिंता की बात नहीं है. यह मैं नहीं कह रहा हूं कि कोई शास्त्र, कोई किताब उठाकर देख लीजिए, जब विपक्ष कमजोर हो जाता है तो सत्ता तानाशाही रुख अख्तियार कर लेती है.

मुझे यह बात सीधे तौर पर कर रहा हूं कि लोकसभा में 545 में से 200 लगभग ऐसी सीटें हैं, जहां बीजेपी के सामने कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है. अगर सबसे बड़ी पार्टी को नहीं बचाया गया, अगर बड़े जहाज को नहीं बचाया गया तो छोटी-छोटी कस्तियां भी नहीं बचेंगी.

कन्हैया ने आगे कहा कि जिस पार्टी में मैं पला-बढ़ा, उसका आभार प्रकट करता हूं. उसने मुझे सिखाया, पढ़ाया, लड़ने का जज्बा दिया. देश में जो वैचारिक संघर्ष छिड़ा है, उसे कांग्रेस पार्टी ही नेतृत्व दे सकती है. युवाओं से कहना चाहता हूं कि दीवार पर बैठकर टुकुर-टुकुर ताकने का वक्त नहीं है. कांग्रेस पार्टी एक बड़ा जहाज है, अगर कांग्रेस पार्टी बचेगी तो लाखों-करोड़ों युवाओं का आकांक्षाएं बचेंगी, भगत सिंह का भारत बचेगा. इसी आशा और उम्मीद के साथ इस पार्टी से जुड़ा हूं.

ये भी पढ़ें- कन्हैया कुमार के शामिल होते ही 'टुकड़े-टुकड़े' हुई कांग्रेस: BJP

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सबसे लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस में शामिल हुआ हूं. कांग्रेस नहीं बची, तो देश नहीं बचेगा.

'मुझे महसूस होता है कि इस देश में कुछ लोग, वो सिर्फ लोग नहीं है, वो एक सोच है. देश की चिंतन परंपरा, संस्कृति, मूल्स, इतिहास, वर्तमान और भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने कहीं पढ़ा था कि आप अपने दुश्मन का चुनाव कीजिए, दोस्त अपने आप बन जाएंगे. तो मैंने चुनाव किया है.' - कन्हैया कुमार, नेता कांग्रेस

''जब विपक्ष कमज़ोर हो जाता है तो सत्ता तानाशाही अख्तियार कर लेती है.अगर बड़े जहाज (कांग्रेस) को नहीं बचाया गया तो छोटी छोटी कश्तिया भी नही बचेगी.और ऐसे में वह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं.'' - कन्हैया कुमार, नेता कांग्रेस

ये भी पढ़ें- वामपंथी कन्हैया हो गए कांग्रेसी, वेणु गोपाल की मौजूदगी में थामा 'हाथ'

कन्हैया ने आगे कहा कि, लोकतांत्रिक पार्टी में हम इसलिए शामिल होना चाहते हैं क्योंकि अब लगने लगा है कि अगर कांग्रेस नहीं बचा तो देश नहीं बचेगा. आज इस देश को भगत सिंह के साहस की जरूरत है. अंबेडकर की समानता की जरूरत है और गांधी की एकता की जरूरत है. हम कांग्रेस पार्टी में इसलिए शामिल हुए हैं, क्योंकि कांग्रेस गांधी की विरासत को लेकर आगे चलेगी.

हाल ही में कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिसके बाद उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं. कन्हैया कुमार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार से सदस्य थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.