ETV Bharat / state

Bihar Budget 2023 : नौकरी के लिए नीतीश सरकार ने खोला पिटारा, 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 4:11 PM IST

महागठबंधन सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी. आज बजट (Bihar Budget 2023) में युवाओं को प्राथमिकता दी गई है. रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में बहाली की बजट में घोषणा की गई है. सरकार कौशल विकास बढ़ाने को लेकर भी प्रतिबद्ध है. यही कारण है कि विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

बिहार विधानसभा में बजट पेश
बिहार विधानसभा में बजट पेश

पटना : बिहार विधानसभा में आज 2023-24 ke बजट पेश किया (Budget presented in Bihar Assembly) गया. बिहार के वित्तमंत्री विजय चौधरी ने बजट पेश किया. बजट 2023 में युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक सौगात है. बजट पेश करने के दौरान जो शुरुआती बिंदू सामने आए हैं. उसके तहत पुलिसकर्मियों और शिक्षकों की बहाली की बात कही गई है. करीब 75 हजार पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली का बजट पेश किया गया है. इसके साथ ही स्कूलों में करीब 42 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी.

ये भी पढ़ेंः Bihar Budget 2023 Update: बिहार विधानसभा में बजट पेश, 10 लाख युवाओं को रोजगार का लक्ष्य

75 हजार पदों पर पुलिसकर्मियों की होगी बहालीः बजट के शुरुआती घोषणाओं में ही युवाओं के लिए खुशबरी की बात सामने आ रही है. वैसे कुछ दिन पहले पुलिस दिवस के अवसर पर सीएम ने इसके संकेत भी दिये थे. उन्होंने कहा था कि बिहार में पुलिस विभाग में संख्या बढ़ाने की जरूरत है. इसी के मद्देनजर आज बजट पेश करने के दौरान करीब 75 हजार पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली का तौफहा युवाओं को दिया गया है. रोजगार और नौकरी बिहार का बड़ा मुद्दा रहा है और नई सरकार बनने के बाद भारी संख्या में बहाली निकालने की बात कही गई थी. बजट में पुलिसकर्मियों की बहाली की घोषणा से रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद शुरू होती दिख रही है.

शिक्षक बहाली की घोषणाः पुलिसकर्मियों की बहाली के साथ ही बजट में शिक्षकों की बहाली की भी स्वीकृति दी गई है. विजय चौधरी ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि सरकार 42 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी. इसमें प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों के करीब 40546 पदों का सृजन किया जाएगा. इस तरह से देखा जाए तो युवाओं को 10 लाख नौकरी देने के वादे पर बजट में अमल करने का प्रयास किया गया है. बजट में युवाओं को प्राथमिकता दी गई है. सूबें में 32 प्रतिशत युवा शक्ति है. सरकार ने बजट में इन युवाओं के विभिन्न प्रकार से रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा रखा है.

लोकसेवा आयोग को 50 हजार और कर्मचारी चयन आयोग को 29 सौ पदों पर भर्ती की स्वीकृतिः लोकसेवा आयोग को 50 हजार, कर्मचारी चयन आयोग को लगभग 2900, तकनीकी सेवा आयोग को करीब 12 हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है. इस तरह कुल 63 हजार 900 पदों पर भर्ती करने की स्वीकृति दी गई है. बिहार पुलिस में 75543 पदों पर विभिन्न स्तरों पर भर्ती होगी. वहीं नर्सिंग संस्थानों में 165 ट्यूटर के पदस्थापन की कार्यवाही की गई है. लगभग 10 हजार 550 एएनएम की नियमित नियुक्ति भी की गई है.

शारीरिक शिक्षकों के सिर्फ 2500 पदों पर नियुक्तिः इसके अलावा प्राथमिक स्कूलों में 90 हजार 762 पदों के विरुद्ध सिर्फ 42 हजार शिक्षकों की बहाली की स्वीकृति दी गई है. वहीं 48762 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों के आठ हजार 386 पदों के विरुद्ध सिर्फ 2500 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. बाकी के पांच हजार 886 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के अंतर्गत 32 हजार 714 के रिक्तियों के विरुद्ध 2716 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है.

सातवें चरण की शिक्षक बहाली अभी प्रक्रियाधीनः सातवें चरण के माध्यमिक शिक्षकों की बहाली के लिए 44 हजार 193 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए 890734 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अभी प्रोसेस में है. उत्क्रमित और उच्च माध्यमिकक स्कूलों में 6421 प्रधानाध्यापकों का पद सृजन किया गया है. इसमें बिहार लोकसेवा आयोग की ओर से अनुशंतिस 369 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दी जा चुकी है. बाकी के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में हैं. वहीं कंप्यूटर शिक्षक के सात हजार 360 और विशेष शिक्षकों के 270 पदो का भी सृजन किया गया है.

पाॅलिटेक्निक काॅलेजों में 3021 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारीः अभियंत्रण और पाॅलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षकों की स्वीकृत कुल 3021 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. पिछले एक साल में इन संस्थानों में 522 टीचर भर्ती किये गए हैं. वहीं इस साल के लिए 217 नए पद भी सृजित किये गए हैं. 2022 में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 48 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा प्राध्यापक पद के लिए प्राप्त हुई है. इसे संबंधित विवि को नियुक्ति के लिए भेजा गया है. पिछले साल 365 व्याख्याताओं की नियुक्ति हुई है.

Last Updated :Feb 28, 2023, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.