ETV Bharat / state

'Lok Sabha की 5 सीटें अगर हम को दी जाती है तो ही गठबंधन के लिए अच्छा होगा'.. सौदेबाजी पर उतरे मांझी

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 4:04 PM IST

जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से लोकसभा की 5 सीटों की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. 5 सीट दे दी जाती है तो महागठबंधन के लिए अच्छा होगा. इससे पहले मांझी ने आज सुबह बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी से उनके आवास जाकर भी मुलाकात की थी.

Jitan Ram Manjhi demand five seats in Lok Sabha
Jitan Ram Manjhi demand five seats in Lok Sabha

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

पटना: बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से महागठबंधन को आंखें दिखायी है. जीतन राम मांझी एक तरफ नीतीश कुमार को दिए हुए अपने कसम को निभाने की बात कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ अपने बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन की बातो का भी समर्थन करते नजर आए. दरअसल संतोष सुमन ने आगामी लोकसभा चुनाव में कम से कम 5 सीट की मांग की है. इसके समर्थन में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर हमें 5 सीट देते हैं तो महागठबंधन के लिए अच्छा होगा.

पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी ने की विजय चौधरी से मुलाकात, लगभग आधे घंटे हुई बातचीत

लोकसभा की 5 सीटों की मांझी ने की मांग: जीतन राम मांझी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन से 5 सीटों की मांग रख दी है. मांझी ने साफ कह दिया है कि यदि महागठबंधन की तरफ से उन्हें सम्मानजनक सीट दी जाती है तो यह महागठबंधन के लिए अच्छा होगा.जीतन राम मांझी के बातों से साफ झलकता है कि वे महागठबंधन से सौदेबाजी के मूड में हैं. उन्होंने कम से कम 5 सीटों पर अपनी दावेदारी जताई है. उन्होंने यह भी कह दिया है कि हमारी तैयारी सभी सीटों पर है.

"हम मुंगेर , मगध गए, सभी जगह महादलित के अलावा दूसरों ने भी हमारा साथ दिया है. इससे साबित होता है कि हमारी बात लोगों को रास आ रही है. हम सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. नीतीश अगर हमारी क्षमता के अनुसार सीट देते हैं तो गठबंधन के लिए बहुत अच्छा होगा. हमने कई बार शराबबंदी को लेकर बात रखी थी. उसके बाद समीक्षा हुई और कहा गया कि पीने वालों को नहीं पकड़ा जाएगा. लोगों को यकीन है कि मांझी हैं तो हमारे लिए लड़ेंगे."- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

महागठबंधन से सौदेबाजी के मूड में मांझी!: तस्वीर साफ है कि हम संरक्षक जीतन राम मांझी महागठबंधन से दामन छुड़ाने के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्हें महागठबंधन में कोई फायदा नजर नहीं आता दिख रहा. माना जा रहा है इसीलिए उन्होंने लोकसभा की 5 सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक दी है और साफ साफ शब्दों में चुनौती देते हुए कहा कि अगर 5 सीट नहीं देते हैं तो महागठबंधन के लिए ठीक नहीं होगा.

मांझी ने बेटे संतोष सुमन की मांग का किया समर्थन: पिछले दिनों मांझी के बेटे व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमना ने साफ किया था कि उनकी नजर लोकसभा की 5 सीटों पर है और हम अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा था कि हम 5-6 सीटों पर मजबूती से लोकसभा की तैयारी कर चुके हैं. इसका आंकलन भी हो चुका है. आने वाले समय में 5 सीटों पर महागठबंधन में दावेदारी की जाएगी.

पढ़ें- Lok Sabha Election : मांझी की पार्टी का दावा - 'लोकसभा की 5 सीटों पर खड़ा करेंगे उम्मीदवार'

मांझी ने की थी विजय चौधरी से मुलाकात: शुक्रवार को जीतन राम मांझी वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड पर अचानक उनसे मिलने पहुंचे थे. इससे पहले विजय चौधरी ने भी मांझी से मुलाकात की थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि मांझी की अमित शाह से मुलाकात के बाद जदयू में खलबली है. जदयू मांझी को अपने पाले में रखने की कोशिश में है. वहीं जीतन राम मांझी लगातार महागठबंधन के खिलाफ बयान दे रहे हैं. सरकार की नीतियों को लेकर भी सवाल खड़े कर चुके हैं. ऐसे में बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.