ETV Bharat / state

विधान परिषद में साझेदारी चाहते हैं चिराग पासवान, JDU ने कहा- गठबंधन में छोटी-मोटी बातें होती रहती है

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:22 PM IST

पटना
पटना

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने चिराग पासवान की दावेदारी और नाराजगी पर कहा कि एनडीए गठबंधन में सबकुछ सही चल रहा है. छोटी मोटी चीजें होती रहती है. तीनों दल के शीर्ष नेता बैठेंगे सब कुछ सुलझ जाएगा. नीतीश कुमार के पक्ष में जनमानस है. गठबंधन के दलों को भी पता है कि जनता क्या चाह रही है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों में सीटों को लेकर अभी से ही बेचैनी बढ़ी हुई है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान विधानसभा चुनाव में जहां 40 से अधिक सीट की दावेदारी हैं. वहीं, विधान परिषद की सीटों में भी अपनी पार्टी की भागीदारी चाहते हैं.

एनडीए में नीतीश कुमार लोजपा को अधिक तवज्जो नहीं दे रहे हैं. समय-समय पर चिराग पासवान भी कई बार सीएम नीतीश के कार्यशैली पर सावल भी उठा चुके हैं. हालांकि, इस मामले पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है गठबंधन में चुनाव के समय छोटी-मोटी चीजें होती रहती है. एनडीए में सबकुछ तय है. र सबसे बड़ी बात कि गठबंधन के दलों को भी पता है कि जनता क्या चाह रही है. उनका इशारा सीएम के पद नीतीश कुमार को लेकर था.

'नीतीश कुमार के पक्ष में बिहार की जनमानस'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने चिराग पासवान की दावेदारी और नाराजगी पर कहा कि एनडीए गठबंधन में सबकुछ सही चल रहा है. छोटी मोटी चीजें होती रहती है. तीनों दल के शीर्ष नेता बैठेंगे सब कुछ सुलझ जाएगा. नीतीश कुमार के पक्ष में जनमानस है. गठबंधन के दलों को भी पता है कि जनता क्या चाह रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ईटीवी भारत की टीम ने जब जदयू नेता से विधानसभा में सीटों के बंटवारे को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर पार्टी के शीर्ष नेता तय करेंगे. गठबंधन धर्म का पालन करते हुए सबकुछ तय किया जाएगा.

चिराग की बीजेपी के नेताओं से मुलाकात
गौरतलब है कि बिहार एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार लोजपा को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं. ऐसे बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान से भी मुलाकात कर चुकें हैं. गठबंधन में चिराग और जदयू के बीच तालमेल की कमी पर विपक्ष लगातार एनडीए पर हमला भी बोल रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विधान परिषद सीट का मामला या फिर आगामी विधानसभा चुनाव का मसला एनडीए गठबंधन में बिना शोर-शराबे के सुलझता है या फिर मान-मनौव्वल के दौर की शुरूआत होगी.

Last Updated :Jul 17, 2020, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.