ETV Bharat / state

स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान को लेकर JDU में उत्साह, प्रदेश अध्यक्ष बोले- 2024-25 की तैयारी

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 4:02 PM IST

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान (Svaichchhik Sahayog Rashi Sangrah Abhiyan) को लेकर हमारे तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इससे आगामी चुनावों में पार्टी को आर्थिक मजबूती मिलेगी.

जेडीयू का स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान
जेडीयू का स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान

पटना: शनिवार से जेडीयू का स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान (Svaichchhik Sahayog Rashi Sangrah Abhiyan) शुरू हुआ है. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने इसकी शुरुआत की. अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. स्वैच्छिक धन संग्रह अभियान से पार्टी की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और 2024 और 2025 के चुनावों में पार्टी को इससे काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: VIP लीडर ने अपने बॉस पर लगाया घोटाले का इल्जाम, CM से की मुकेश सहनी के खिलाफ जांच की मांग

उमेश कुशवाहा ने कहा कि2000 की राशि तक हम लोग नगद ले रहे हैं और उससे ऊपर चेक के माध्यम से राशि ली जा रही है. फिलहाल यह अभियान बिहार में चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अभियान चलाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. पार्टी की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी तो बिहार से बाहर भी पार्टी के विस्तार में मदद मिलेगी.

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार से बाहर भी पार्टी कई राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. अभी पार्टी यूपी, मणिपुर और गोवा में चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी की कोशिश राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने की भी है लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पर पार्टी का पूरा फोकस है. स्वैच्छिक धन संग्रह अभियान में पार्टी के सभी सांसद, सभी विधायक और सभी विधान पार्षदों के साथ-सभी जिला अध्यक्षों को विशेष जिम्मेवारी दी गई है. जिला संग्रह प्रभारी को विशेष रूप से इस अभियान में लगाया गया है पार्टी. अब प्रतिदिन धन संग्रह अभियान की समीक्षा भी एक करेगी.

स्वैच्छिक संग्रहण राशि अभियान पिछले वर्ष जुलाई में ही शुरू होना था लेकिन बाढ़ के कारण इसे टाल दिया गया और फिर उपचुनाव के बाद अब जाकर फिर से से शुरू करने का फैसला लिया गया है. पूरे बिहार में यह अभियान चलेगा और पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत करने की कोशिश होगी.

"हमलोगों की तैयारी 2024 और 2025 के साथ संगठन के विस्तार को लेकर हो रही है. स्वैच्छिक संग्रह अभियान में सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारी, जिला संग्रह प्रभारी, सभी सांसद, सभी विधायक, सभी विधान पार्षद और पार्टी के सभी नेताओं को विशेष जिम्मेवारी दी गई है. सभी नेताओं का हमें भरपूर समर्थन मिलना शुरू हो गया है"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण सरकार का कामकाज प्रभावित, राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों पर भी ब्रेक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.