ETV Bharat / state

Bihar Politics: '40 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी, भाजपा को खदेड़ देना है', उमेश कुशवाहा

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 7:45 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीट पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा को देश से खदेड़ देना है. उमेश कुशवाहा रविवार को पटना JDU का कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर JDU जुट गई है. महागठबंधन की जीत सभी 40 सीटों पर सुनिश्चित हो, इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कार्यकर्ता और नेताओं को तैयार रहने के लिए कहा. रविवार को पटना में पार्टी मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में पटना महानगर, पटना ग्रामीण, बाढ़, अरवल एवं जहानाबाद संगठन जिला के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'हमारे सभी MP और MLA एकजुट.. संपर्क में हैं BJP के कई विधायक' - महागठबंधन

40 सीटों पर जीत सुनिश्चितः उमेश कुशवाहा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी कोशिश यही होनी चाहिए कि लोकसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन की जीत सभी 40 सीटों पर सुनिश्चित हो. सीएम नीतीश कुमार के व्यक्तित्व व उनके विकास कार्यों की व्याख्या शब्दों से परे है. उनके विषय में कितनी भी व्यापक चर्चा सूर्य को दीप दिखाने के समान है. नीतीश कुमार जो कहते हैं वो करते हैं, लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार ने बीते 9 वर्षों में सिर्फ और सिर्फ देश की जनता को ठगने और छलने का काम किया है.

2024 में भाजपा को खदेड़ देना हैः बिहार की जनता ने यह तय कर लिया है कि 2024 में भाजपा को देश से खदेड़ देना है, जिसकी शुरुआत 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में पटना की धरती से हो चुकी है. प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा वाले कह रहे थे कि विपक्षी एकता नामुमकिन है, लेकिन नीतीश कुमार की पहल पर देशभर के सभी विपक्षी नेता पटना में एकजुट हुए, जिससे भाजपा वाले पूरी तरह से बेचैन और तिलमिलाए हुए हैं.

"बिहार में महागठबंधन की जीत सभी 40 सीटों पर सुनिश्चित हो, इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है. केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार ने बीते 9 वर्षों में सिर्फ और सिर्फ देश की जनता को ठगने और छलने का काम किया है. 2024 में भाजपा को खदेड़ देना है, इसकी शरुआत बिहार की धरती से हो गई है." -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, JDU

भाजपा ने भामाशाह के लिए क्या किया?: पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार ने भामाशाह जी की जयंती राजकीय समारोह के तौर पर मनाने की घोषणा की. इतना ही नहीं, भामाशाह जी की प्रतिमा को भी राजधानी पटना में स्थापित किया गया. जो भाजपा वाले वैश्य समाज के वोटों पर अपना दावा करते हैं, उन्हें अब बताना चाहिए कि अब तक तक उनकी सरकार ने भामाशाह के लिए क्या किया? इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के व्यावसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने किया व मंच का संचालन शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.