निखिल मंडल का JDU प्रवक्ता पद से इस्तीफा, बताई ये वजह

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 2:02 PM IST

निखिल मंडल ने जेडीयू से दिया इस्तीफा

जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बारे में उनके तरफ से पार्टी आलाकमान को चिट्ठी सौंप दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल (Nikhil Mandal Jdu SpokesPerson Resigns) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे का लेटर पार्टी आलाकमान के सामने जारी कर दिया है. निखिल मंडल ने अपने इस्तीफे की घोषणा के कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मधेपुरा में ज्यादा वक्त गुजारने की बात कही थी. उन्होंने पिछले कुछ वक्त से मधेपुरा में ही ज्यादा समय दिया है. ऐसे में उनके इस्तीफे को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं.

ये भी पढ़ें- Caste Census In Bihar : 'मेरी शादी हो गई.. हनीमून भी हो गया.. सर्वदलीय बैठक कब होगी नीतीश जी?'

निखिल मंडल का JDU प्रवक्ता पद से इस्तीफा

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने दिया इस्तीफा: दरअसल, पूरे मामले पर जदयू प्रवक्ता रहे निखिल मंडल ने अपने पद से इस्तीफा मामले में किसी को संबोधित नहीं किया है. उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि 2016 से पार्टी के प्रवक्ता बनाए जाने के लिए धन्यवाद देता हूं. इस पूरे मसले पर निखिल मंडल की नाराजगी साफ दिख रही है. इस तरह से इस्तीफे की खबर पर बात करते हुए जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज का कहना है कि मुझे भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें: 'फेविकोल कंपनी वाले को सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें'

जदयू नेता नीरज ने कहा आलाकमान करेगी फैसला: पार्टी से निखिल मंडल की नाराजगी के सवाल पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा उन्होंने अपने निजी कारण को इस्तीफे की वजह बताया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अब क्या असली वजह है यह तो वो ही सही तरीके से बता पाएंगे लेकिन निजी कारण का मतलब राजनीतिक कारण नहीं होता है. अभी तो लगातार पार्टी के प्रवक्ता के रूप में पार्टी का पक्ष रख रहे थे. वही नीरज कुमार ने बीमा भारती(MLA Bima Bharti) और मंत्री लेसी सिंह (Cabinet minister Leshi singh) के बीच के विवाद पर कहा कि पार्टी के संज्ञान में मीडिया के माध्यम से तो बात आ ही गई है. इस मामले पर पूरा फैसला सक्षम नेतृत्व लेगा.

Last Updated :Sep 12, 2022, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.