ETV Bharat / state

'मत बोलिए RCP सिंह का टिकट कटा है..वो हमारे सम्मानित नेता हैं'- राज्यसभा उम्मीदवार खीरू महतो का बयान

author img

By

Published : May 30, 2022, 7:04 PM IST

राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू उम्मीदवार खीरू महतो (JDU Rajya Sabha Candidate Khiru Mahto) ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता था इसलिए पीछे रह गए. लेकिन अब जो सम्मान दिया गया है उससे झारखंड में जदयू का असर दिखेगा. साथ ही उन्होंने आरसीपी सिंह का टिकट काटने को लेकर भी बयान दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Khiru Mahto on rcp singh
Khiru Mahto on rcp singh

पटना: जदयू की ओर से खीरू महतो ने राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2022) के लिए नामांकन ( Khiru Mahto Filed Nomination For Rajya Sabha) कर दिया है. खीरू महतो झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. पिछले दिनों मंत्री श्रवण कुमार को पार्टी ने झारखंड का प्रभारी घोषित किया था. दो बड़े फैसले झारखंड के लिए जदयू ने लिया है. नामांकन के बाद खीरू महतो ने खास बातचीत में कहा कि पार्टी का फैसला सर्वोपरि है. लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्य के हित में देश के हित में यह फैसला लिया है. झारखंड में भी इसका असर दिखेगा.

पढ़ें: मंत्रिमंडल से इस्तीफे के सवाल पर बोले बोले RCP सिंह- ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार

बोले खीरू महतो- 'पार्टी ने कार्यकर्ता को दिया सम्मान': झारखंड में जदयू की क्या संभावना है इस पर खीरू महतो ने कहा कि संगठन को लेकर पहले श्रवण कुमार को वहां का प्रभारी बनाया गया और अब मुझे राजसभा भेजा गया है. दोनों भाई मिलकर संगठन को इतना मजबूत बना देंगे कि सब देखेंगे. पहले कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं दिया गया. हम जैसे कार्यकर्ता पीछे रह गए और ऐसे लोगों को संगठन में जगह दिया गया जिन्होंने कुछ नहीं किया लेकिन अब कार्यकर्ता का सम्मान हुआ है तो उसका असर भी दिखेगा.

"पार्टी सर्वोपरि है. सीएम ने जनहित में फैसला लिया है. यह फैसला अपने आप में बड़ा है और इसका असर आने वाले वक्त में झारखंड में दिखेगा. जदयू के लिए झारखंड में अपार संभावनाएं हैं. श्रवण कुमार भी हमारे साथ हैं. संगठन में पहले कार्यकर्ता पीछे रह गए थे लेकिन अब मौका दिया गया है. टिकट कटा नहीं है ऐसा मत बोलिए. आरसीपी सिंह हमारे सम्मानित नेता हैं और आगे भी सम्मानित नेता रहेंगे."- खीरू महतो, जदयू के राज्यसभा उम्मीदवार

दिखाई एकजुटता: नामांकन के समय एनडीए ने एकजुटता का प्रदर्शन किया. जेडीयू की ओर से खुद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहुंचे थे. वहीं बीजेपी के नेताओं का भी भरपूर जमावड़ा दिखा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद समेत अन्य नेता मौदूज थे. सभी ने एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस तरह के दृश्य के जरिये एनडीए को दोनों घटक दलों में दूरियों की चर्चा पर विराम लगाने का प्रयास किया गया.

आरसीपी को लेकर बना हुआ था सस्पेंस: आपको बता दें कि आरसीपी सिंह की इस बार राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर काफी दिनों से सस्पेंस बना हुआ था. बिहार में राजनीतिक हलचल भी काफी बढ़ गई थी. आखिरकार उनका टिकट पार्टी ने काट ही दिया और खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया. पहले भी नीतीश कुमार ने कर्नाटक के अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बनाया था. जो बिहार से बाहर के हैं. एक बार फिर पार्टी ने अपने समर्पित कार्यकर्ता को मौका दिया है. वहीं आरसीपी सिंह के टिकट कटने से उनके समर्थक मायूस हैं.

10 जून को चुनाव: आपको बता दें कि बिहार समेत पंद्रह राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों (5 सीट बिहार की) के लिए 10 जून को चुनाव होंगे. जून और अगस्त महीने के बीच इन सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. चुनाव के लिए नोमिनेशन की आखिरी तारीख 31 मई है. बिहार की 5 सीटों में दो बीजेपी, दो आरजेडी और 1 जेडीयू के पास है. तमाम पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आरजेडी से मीसा भारती और फैयाज अहमद का नाम पर मुहर लगी. वहीं बीजेपी से सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को मौका मिला.

पढ़ें: पार्टी ने खीरू महतो को क्यों दिया टिकट, सुनिए ललन सिंह का जवाब


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.