ETV Bharat / state

ललन सिंह की अध्यक्षता में 9 सितंबर को होगी JDU की प्रदेश इकाई की बैठक, इनपर होगा फोकस

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 2:01 PM IST

JDU President Lalan Singh
JDU President Lalan Singh

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के नेतृत्व में पार्टी की प्रदेश इकाई की बैठक 9 सितंबर को होगी. पार्टी को मजबूत करने, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कामों की इस बैठक में समीक्षा की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर..

पटना: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) पार्टी की प्रदेश इकाई की पहली बैठक करेंगे. 9 सितंबर को पार्टी के कर्पूरी सभागार (Karpoori Auditorium) में यह बैठक बुलाई गई है, जिसमें प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को बुलाया गया है. ललन सिंह सभी प्रकोष्ठ के कामकाज की समीक्षा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़ें- चरम पर जेडीयू में गुटबाजी... निशाने पर RCP खेमा! पार्टी नेता बोले- नीतीश हैं तो सब ठीक है

जदयू में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. लेकिन नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा प्रदेश इकाई के सभी प्रकोष्ठ की पहली बैठक बुलाई गई है. सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जदयू कार्यालय में 9 सितंबर को यह बैठक होगी.

देखें वीडियो

सभी प्रकोष्ठ के कामकाज की बैठक में समीक्षा होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष देखेंगे कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वे पूरा कर रहे हैं या नहीं. संगठन का स्वरुप, मिशन सभी चीजों पर जानकारी ली जाएगी.- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने यह भी कहा है कि जो भी पार्टी के पदाधिकारी सही ढंग से काम नहीं कर पाएंगे ऐसे लोगों को पार्टी बाहर का भी रास्ता दिखाएगी और जो अच्छा काम करेंगे उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा.

दरअसल, ललन सिंह का पूरा फोकस जेडीयू को मजबूत करने पर है. इसी के तहत बैठकों का दौर जारी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इससे पहले कहा भी था कि 'हमें अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का उनका सपना पूरा करने के लिए एकजुट होकर पूरी मजबूती और निष्ठा से काम करना है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए न केवल पार्टी के बूथ तक के पदाधिकारी बल्कि एक-एक कार्यकर्ता की सहभागिता जरूरी है.

पार्टी में नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कामों का मूल्यांकन भी करने की तैयारी है इसके लिए मूल्यांकन एप (Mulyankan App) पर विचार हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के तरफ से भी हरी झंडी मिली हुई है. अब नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) से सहमति मिलने के बाद जल्द ही लांच किया जाएगा. एक तरफ पार्टी के शीर्ष नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. पिछले दिनों पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) बिहार की यात्रा पर थे. वहीं केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह भी यात्रा कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी बिहार विधानसभा चुनाव में जहां जदयू का खराब प्रदर्शन हुआ था, जाकर फीडबैक ले रहे हैं. हर स्तर पर तैयारी हो रही है. ऐसे में पार्टी की प्रदेश इकाई की ये बैठक काफी अहम है.

यह भी पढ़ें- JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आठ प्रस्तावों पर मुहर

यह भी पढ़ें- सवाल सुन नाराज हो गए JDU अध्यक्ष ललन सिंह, सुनिए पत्रकारों से क्या कह दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.