ETV Bharat / state

'परिवहन विभाग का बजट 394 करोड़ और लालू परिवार की संपत्ति 396 करोड़ की, न्यायिक बुलडोजर चलना चाहिए'

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 8:03 PM IST

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने लालू परिवार की संपत्ति का मामला उठाया (Neeraj Kumar Raised Issue of Lalu Family Property) है. सदन में उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि पटना जिले में परिवहन विभाग का बजट 394 करोड़ का है, जबकि लालू परिवार की संपत्ति 396 करोड़ की है. मेरी मांग है कि अगर बिहार लैंड सीलिंग एक्ट का उल्लंघन हुआ है तो कानूनी कार्रवाई के तहत उस संपत्ति पर न्यायिक बुलडोजर चलना चाहिए.

नीरज कुमार ने लालू परिवार की संपत्ति का मामला उठाया
नीरज कुमार ने लालू परिवार की संपत्ति का मामला उठाया

पटना: सोमवार को बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) ने लालू परिवार की संपत्ति का मामला (Lalu Family Property Case) उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि पटना जिला में लालू परिवार को 376 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि बिहार सरकार के परिवहन विभाग का भी इतना बड़ा बजट नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: लालू के चुनाव लड़ने की इच्छा पर JDU का तंज- 'डुअल बिजनेस कैसे चलेगा, संसद जाने की कसक तो रही होगी'

लालू परिवार के नाम 43 बीघा जमीन: भू राजस्व विभाग के बहस के दौरान नीरज कुमार ने लालू परिवार के संपत्ति की अपरोक्ष चर्चा करते हुए कहा कि दिल्‍ली, औरंगाबाद, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर को छोड़ सिर्फ पटना में 43 बीघा, 12 कट्ठा, 14 धूर, 16 धुर की जमीन है. जिसका वास्‍तविक विक्रय मूल्‍य लगभग 396 करोड़ होगा. 1961 सीलिंग एक्ट के तहत इसकी जांच कराई जाए. इस पर विभागीय मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि लिखित जानकारी दें, इसकी जांच कराई जाएगी.

न्यायिक बुलडोजर चलना चाहिए: जेडीयू एमएलसी ने कहा कि बिहार सरकार लगातार दलितों और गरीबों को जमीन देने का अभियान चला रखा है, बावजूद इसके अपने आप को गरीब-गुरबा का नेता कहने वाले लोग कई बीघा जमीन पटना जिला में ले रखी है. कई ऐसी भूमि भी है, जिसका दाखिल-खारिज नहीं हुआ है. इन सब मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन में मंत्री ने कहा कि सभी जमीनों का अगर कागज उपलब्ध किया जाए तो हम इसकी जांच करेंगे. नीरज कुमार ने कहा कि दावा किया कि सभी जमीन के कागजात उनके पास उपलब्ध है. ऐसे मामले की जांच करवाकर न्यायिक बुलडोजर चलना चाहिए.

जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार का बयान

"भू राजस्व विभाग के बहस के दौरान मैंने ये प्रतिवेदित किया कि बिहार लैंड सीलिंग एक्ट 1961 प्रभावी है, तो ये जो शातिर तरीके से संपत्ति सृजन होता है. मैंने केवल पटना जिला का उदाहरण दिया और बताया कि परिवहन विभाग का बजट 394 करोड़ है, जबकि लालू जी के परिवार की कुल संपत्ति का वर्तमान मूल्य 396 करोड़ है. ये संपत्ति के स्त्रोत की भी जांच होनी चाहिए. अगर ये संपत्ति लैंड सीलिंग एक्ट का उल्लंघन किया गया है तो सक्षम कानून कार्रवाई चलाकर न्यायिक बुलडोजर चलना चाहिए"- नीरज कुमार, विधान पार्षद, जनता दल (यूनाइटेड)

ये भी पढ़ें: नीरज कुमार ने लालू यादव पर हमला बोला, कहा- अभी तो IRCTC घोटाले में सजा आना बाकी है

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 14, 2022, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.