ETV Bharat / state

JDU एमएलसी गुलाम गौस के विवादित बोल- 'भारत में जितने मुसलमान हैं पहले हिंदू थे'

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 4:49 PM IST

विधान परिषद एनेक्सी में दलित अति पिछड़े और पसमांदा मुसलमानों की स्थिति को लेकर विचार-विमर्श का (JDU MLC Ghulam Gaus Praised PM Narendra Modi) आयोजन किया गया था. जिसमें बतौर अतिथि जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि भारत में जितने मुसलमान हैं वो पहले हिन्दू थे. कार्यक्रम में उन्होंने पसमांदा मुसलमानों को लेकर चिंता जाहिर करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. पढ़ें पूरी खबर...

JDU MLC गुलाम गौस
JDU MLC गुलाम गौस

पटना: राजधानी पटना में अल्पसंख्यकों में पिछड़े समुदाय के पक्ष में आवाज बुलंद होने लगी है. विधान परिषद एनेक्सी में पसमांदा मुसलमानों के उत्थान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जदयू के विधान पार्षद गुलाम गौस (JDU MLC Ghulam Gaus) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की. जदयू नेता और विधान पार्षद गुलाम गौस विवादित बोल के लिए जाने जाते हैं. पसमांदा मुसलमानों के हितों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में गुलाम गौस भी शामिल हुए. गुलाम गौस ने पसमांदा मुसलमानों को लेकर चिंता जाहिर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे कढ़े. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.

ये भी पढे़ं- मदरसा बंद करने की मांग पर बोले JDU एमएलसी- कुछ लोगों को खास वर्ग को लेकर है फोबिया

JDU MLC ने पीएम मोदी की तारीफ की : दरअसल, विधान परिषद एनेक्सी में दलित अति पिछड़े और पसमांदा की स्थिति को लेकर विमर्श का आयोजन किया गया था. बतौर अतिथि गुलाम गौस को भी आमंत्रित किया गया था. जिसमें उन्होंने पसमांदा मुसलमानों को लेकर चिंता जाहिर करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की सरहना की. उन्होंने कहा कि मैं उनके इस प्रयास के लिए साधुवाद देता हूं

'अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने पसमांदा मुसलमानों को लेकर चिंता नहीं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पसमांदा मुसलमानों की चिंता की. मैं उनके इस प्रयास के लिए साधुवाद देता हूं. भारत में जितने भी मुसलमान हैं, वह कहीं बाहर से नहीं आए हैं. 99% से ज्यादा मुसलमान ऐसे हैं, जिनके पूर्वज हिंदू थे. हिंदुओं से ही धर्म परिवर्तन कर वो मुसलमान बने हैं. ब्राह्मणवाद इसके मूल में था.' - गुलाम गौस, जदयू विधान पार्षद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.