ETV Bharat / state

मंत्री मदन सहनी का बड़ा बयान- केंद्र विशेष राज्य का दर्जा देने में असमर्थ, तो मुद्दा अब त्याग देना चाहिए

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 6:42 PM IST

मदन सहनी
मदन सहनी

नीतीश के जेडीयू कोटे से मंत्री मदन सहनी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग (Demand Of Special state to Bihar) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब इस मुद्दे को त्याग देना चाहिए. इसमें नाहक समय बर्बाद हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Minister Madan Sahni On Special Status To Bihar) ने बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. मदन सहनी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार विशेष राज्य के लिए 15 सालों से अभियान चला रहे हैं, लेकिन केन्द्र असमर्थ है. अब तो इस मुद्दे को त्याग देना ही चाहिए, इसमें नाहक समय की बर्बादी हो रही है. हालांकि, मंत्री ने केन्द्रीय बजट की सराहना की है.

इसे भी पढ़ें- आम बजट 2022 पर बोले श्रवण कुमार- बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की थी उम्मीद

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान

मंगलवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया. इस बजट को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. विपक्षी दल जहां इसे फेल बता रहे हैं, वहीं बिहार एनडीए में शामिल जेडीयू में ही इसे लेकर दो खेमा दिखने लगा है. पार्टी के कई नेताओं ने इस बजट को निराशाजनक बताया है, वहीं मदन सहनी ने इसकी तारीफ की है. हालांकि, बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के मुद्दे पर उनकी नाराजगी भी देखी गई.

"हमारे नेता नीतीश कुमार ने 15 साल से भी अधिक समय से विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को लेकर बड़ा अभियान पटना से लेकर दिल्ली तक चलाया है. पंचायत स्तर से लेकर पूरे जिले में यह अभियान चला है. पटना में तो बड़ी रैली भी हुई जिसमें लोगों का सैलाब उमड़ा था. लेकिन इसके बाद भी केंद्र सरकार व्यवहारिक और वैधानिक रूप से विशेष राज्य का दर्जा देने में असमर्थ है तो अब इस मुद्दे को त्याग देना चाहिए. नाहक इससे समय की बर्बादी हो रही है."- मदन सहनी, मंत्री समाज कल्याण विभाग, बिहार

इसे भी पढ़ें- 'विशेष' दर्जा देने की मांग पर अड़ा JDU, केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'सरकार को मानक में करना चाहिए बदलाव'

जदयू मंत्री ने कहा कि कई राज्य विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. कई राज्य पिछड़ा है. बिहार, झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों को पिछड़ा होने के कारण केन्द्र को विशेष मदद करनी चाहिए. बता दें कि एक तरफ जदयू के कई नेता कह रहे हैं कि बिहार को जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता है, तब तक वे अभियान चलाते रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ मदन सहनी का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है. निगाहें इस पर भी टिकी होंगी कि मदन सहनी के इस बयान को पार्टी कितनी संजीदगी से लेती है. या फिर इस बयान के बाद विशेष राज्य के मुद्दे पर जदयू धीरे-धीरे अपना स्टैंड अब बदलने वाली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 1, 2022, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.