ETV Bharat / state

गणना को ऐतिहासिक बताते हुए गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही JDU, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आने का किया दावा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 9:56 PM IST

बिहार में जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट (Caste based survey report in Bihar) आने के बाद से जदयू कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. उनके द्वारा गांव-गांव जाकर नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रचार किया जा रहा है. इस संबंध में जदयू के सहकारिता प्रकोष्ठ के वरिय उपाध्यक्ष कर्मवीर आजाद ने कहा कि गणना से दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

Caste based survey report in Bihar
गणना को ऐतिहासिक बताते हुए गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही JDU

पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में जदयू कार्यकर्ता द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जहां उनके द्वारा बिहार में जाति आधारित गणना कराने के लिए सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम नीतीश द्वारा किया गया ये कार्य काफी सराहनीय है. उनके इस फैसले के कारण बिहार में निचले वर्ग के लोगों तक विकास पहुंचेगा. वहीं, दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़े- Bihar Caste Survey Report पर तेजस्वी ने जताई खुशी, कहा- 'आज बिहार में हुआ.. कल पूरे देश में करवाने की आवाज उठेगी'

गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार: इस संबंध में बिहार प्रदेश जदयू के सहकारिता प्रकोष्ठ के वरिय उपाध्यक्ष कर्मवीर आजाद ने कहा कि जाति आधारित गणना बिहार के लिए एक ऐतिहासिक कार्य है. यह पूरे देश की दिशा और दशा तय करेगा. इस गणना से समाज के दबे-कुचले लोगों को भी को इसका लाभ मिलेगा. सीएम नीतीश जी के इस फैसले के बाद भाजपा के भी कई कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़ना चाहते है. उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना को और जोर-जोर से प्रचारित करने का समय आ गया है. इसके प्रचार को लेकर जदयू एक मिशन मोड में आ गई है. हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इसका जोर-शोर से प्रचार कर रहे है. ऐसे में मंगलवार को मसौढ़ी के जगपुरा गांव में जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता ने लोगों को गणना से जुड़े फायदों को लेकर जानकारी दी.

दबे-कुचले लोगों को मिलेगा लाभ: बता दें कि जाति आधारित गणना के कार्य को ऐतिहासिक बताते हुए जदयू मिशन बोर्ड में आकर गांव-गांव प्रचार प्रसार करने में जुटी है. लोगों को इसके बारे में लगातार बताया जा रहा है. वे हर जगह कह रहे कि बिहार में की जाति आधारित गणना से दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. इसके बाद आर्थिक गणना से भी लोगों को लाभ दिया जाएगा. जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.