ETV Bharat / state

'बिहार आरक्षण संशोधन बिल को नौंवी अनुसूची में डलवाए भाजपा नेता'- नीरज ने बीजेपी को घेरा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 3:25 PM IST

नीरज
नीरज

जातीय गणना रिपोर्ट और आर्थिक सर्वे रिपोर्ट आने के बाद बिहार सरकार ने पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दलित वर्ग के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाये जाने का बिल पेश किया. इसे पास कराने में भाजपा ने भी सहयोग दिया. इस तरह भाजपा यह दावा कर रही है कि वह आरक्षण की सीमा बढ़ाये जाने के पक्ष में है. लेकिन, अभी इसमें एक पेच फंसा है. केंद्र सरकार इस समस्या का निदान कर सकती है. इसलिए जदयू आरक्षण के मुद्दे को भाजपा के पाले में डाल दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता.

पटना: जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरक्षण की सीमा बढ़ाये जाने वाले विधेयक को लेकर एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में जो आरक्षण संशोधन किया गया है उसे संविधान की नौंवी अनुसूची में डालिए. नीरज ने कहा कि भाजपा के बिहार के सांसद यदि पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित के लिए जो आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है उसके समर्थन में खड़े नहीं हुए तो घेराबंदी की जाएगी.

भाजपा जवाब देः जदयू प्रवक्ता ने भाजपा शासित प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों का उदाहरण देते हुए भाजपा को आरक्षण विरोधी साबित करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि संविधान संशोधन और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद भाजपा शासित राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश सिक्किम, मेघालय, लक्षद्वीप, मणिपुर, अंडमान निकोबार, मिजोरम, पांडिचेरी और चंडीगढ़ में सामान्य वर्ग के लिए 10% आरक्षण लागू नहीं है. भाजपा इसका जवाब दे.


ओबीसी को क्यों नहीं आरक्षण दियाः जदयू प्रवक्ता ने कहा भाजपा इस बात का जवाब दे कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य हरियाणा, गुजरात, गोवा, असम में जाति आधारित 50 प्रतिशत भी आरक्षण लागू नहीं है. क्या पिछड़े समुदाय के लोग वहां नहीं हैं. नीरज ने कहा कि भाजपा शासित राज्य मिजोरम, मणिपुर, मेघालय में तो ओबीसी को आरक्षण ही नहीं दिया गया है. आरक्षण दिया भी है तो उत्तराखंड में 14%, हरियाणा में 23%, मणिपुर में 17%, त्रिपुरा में 2%, मध्य प्रदेश में 14%. भाजपा जवाब दे कि ओबीसी को क्यों नहीं आरक्षण दिया गया है.


"यही लोग जातीय गणना का श्रेय लेने का दावा करते हैं, तो नौंवी अनुसूची में भी डलवाइए. भाग क्यों रहे हैं. भाजपा के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगी, लेकिन हम लोग भाजपा के चेहरे से नकाब जरूर उतार देंगे"- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार आरक्षण का खेल रहे हैं बड़ा दाव, 2024 और 2025 में क्या 2015 की तरह मिलेगा लाभ!

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण पर सियासत, बोली बीजेपी- हमारे समर्थन से हुआ लागू, जेडीयू ने कसा तंज

इसे भी पढ़ेंः Bihar Assembly Winter Session End: आरक्षण बिल संशोधन सरकार की रही उपलब्धि, नीतीश के बयान से हुई किरकिरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.