ETV Bharat / state

JDU का शिवानंद को जवाब, 'जिनके अध्यक्ष सजायाफ्ता हों, वो CM पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते'

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 3:59 PM IST

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU Leader Abhishek Jha) ने भ्रष्टाचार को लेकर आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता हैं, वे लोग उन नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे हैं, जिन पर कोई दाग नहीं है.

Shivanand Tiwari
Shivanand Tiwari

पटना: आरजेडी के स्थापना दिवस (RJD Foundation Day) समारोह के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को 'बहादुर शाह जफर' करार दिया है. अब बारी जेडीयू की है, जिसने उन्हें करारा जवाब दिया है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU Leader Abhishek Jha) ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी करप्शन से कोई समझौता नहीं किया है.

ये भी पढ़े- बहादुर शाह जफर बन गए हैं नीतीश कुमार, खेल रहे BJP की गोद में: शिवानंद

अधिकारियों पर नकेल
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों पर हमेशा नकेल कसी हुई रहती है. उन्हें अपनी संपत्ति का ब्योरा देना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने ऐसा बिहार बनाया है, जहां डीजीपी स्तर के अफसरों की संपत्ति की भी कुर्की-जब्ती की गई है.

शिवानंद को करारा जवाब
अभिषेक झा ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि आश्चर्य की बात है कि आरोप वैसे लोग लगा रहे हैं, जिनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (लालू प्रसाद यादव) भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता हैं. जिनकी पार्टी अपराधियों-भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों की जमात है.

"अपनी गिरबांन में ये लोग कभी झांककर नहीं देखते हैं. जिन नीतीश कुमार पर कोई दाग नहीं है, उनपर ऐसे मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं"- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जेडीयू

अभिषेक झा का बयान

नीतीश पर जनता को भरोसा
जेडीयू प्रवक्ता ने दावा किया है कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ है. उन्होंने कहा कि लोग उन पर विश्वास करते हैं. यही वजह है कि बार-बार उनके चेहरे पर ही भरोसा कर मुख्यमंत्री बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- 'चुनाव के दौरान प्रचार नहीं कर पाने के कारण छटपटा कर रह गया मैं'

क्या कहा था शिवानंद ने?
दरअसल शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार बहादुर शाह जफर हो गए हैं. जिस प्रकार बहादुर शाह जफर लाल किले में बैठकर सत्ता चलाते थे, ठीक उसी तरह एक अण मार्ग से सीएम भी बिहार को चला रहे हैं. अधिकारियों पर उनका कंट्रोल नहीं है. मंत्री की बात अफसर नहीं सुनते हैं. भ्रष्टाचार और घोटाले की बात रोज सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.