ETV Bharat / state

Politics on Veer Kunwar Singh: 'अमित शाह ने पिछले साल राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा की थी कहां है'.. JDU का सवाल

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 4:15 PM IST

बिहार में बाबू वीर कुंवर सिंह को लेकर एक बार फिर से जदयू और बीजेपी आमने सामने हो गई है. रविवार को बीजेपी और जदयू की ओर से विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सोमवार को जदयू ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. जदयू ने पूछा कि पिछले वर्ष गृह मंत्री अमित शाह ने बाबू वीर कुंवर सिंह का राष्ट्रीय स्मारक बनवाने का ऐलान किया था, अबतक क्यों नहीं बना.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते जदयू नेता नीरज कुमार
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते जदयू नेता नीरज कुमार

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना: 1857 के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय दिवस (Victory Day of Babu Veer Kunwar Singh) 23 अप्रैल को मनाई गई. राजकीय समारोह का भी आयोजन हुआ. बीजेपी के तरफ से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. अब जदयू ने वीर कुंवर सिंह को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'PM नरेंद्र मोदी में वीर कुंवर सिंह जैसी क्षमता', विजयोत्सव में BJP नेताओं की हुंकार

जदयू का बीजेपी पर हमला: जदयू प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी से सवाल पूछा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले साल अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम किए थे और उसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा की थी लेकिन 1 साल बाद भी राष्ट्रीय स्मारक नहीं बना, यहां तक कि लोकसभा में कला संस्कृति मंत्री ने भी कहा था कि बिहार में किसी सांस्कृतिक स्थल पर राष्ट्रीय स्मारक बनाने की योजना नहीं है, गृह मंत्री झूठा घोषणा करते हैं.

"उस कार्यक्रम में झंडा फहराने का रिकॉर्ड बनाया गया. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी इसे जगह मिली, लेकिन वीर कुंवर सिंह का उस सर्टिफिकेट में नाम नहीं है. यह वीर कुंवर सिंह को अपमानित करने की कोशिश है और इतिहास से उन्हें हटाने की बीजेपी की जो कोशिश है. उसे हम लोग सफल नहीं होने देंगे. जब वीर कुंवर सिंह का कार्यक्रम कर रहे थे तो उनके परिवार के लोगों को नजरबंद कर दिया गया था. आखिर उनके परिवार के सदस्यों से भी उन्हें डर था. बीजेपी को इन सब का जवाब देना चाहिए."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

"नीतीश कुमार की सरकार ने बाबू वीर कुंवर सिंह के लिए कई काम किए हैं. हार्डिंग पार्क में उनकी आदम कद मूर्ति की स्थापना की गई है. आरा-छपरा के बीच में जो पुल का निर्माण हुआ है, उसका नाम भी मुख्यमंत्री ने वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखा है. 2015 में डुमरांव बक्सर में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है, उसका नाम भी बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखा गया है. वीर कुंवर सिंह की जीवनी भी स्कूल में पढ़ाई जा रही है और उनका राजकीय समारोह भी हम लोग कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी की केंद्र की सरकार वीर कुंवर सिंह के लिए अब तक क्या की है, यह बताना चाहिए."- मनजीत सिंह, प्रवक्ता, जदयू

वीर कुंवर सिंह के नाम पर गरमाई सियासत: बिहार में इन दिनों दलों की ओर से जयंती पर बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं. बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भी बीजेपी की तरफ से कार्यक्रम हुए थे और उस कार्यक्रम को लेकर जदयू बीजेपी पर निशाना साध रही है कि बीजेपी केवल लाभ लेने के लिए कार्यक्रम कर रही है. असल में बीजेपी वीर कुंवर सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित करती रही है और केवल झूठी घोषणा करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.