ETV Bharat / state

JAP ने DGP को लिखा पत्र, कहा- बिहटा को अपराध यूनिवर्सिटी बनने से रोकें

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 12:45 PM IST

बिहटा में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर जाप प्रवक्ता ने बिहार के डीजीपी को पत्र लिखा है. उन्होंने आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इलाके में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को तैनात करने और इलाके में गश्ती बढ़ाने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा (Bihta) में इन दिनों हत्याओं का दौर जारी है. आए दिन अपराधी किसी न किसी की वारदात को अंजाम (Crime in Bihta) देकर फरार हो जाते हैं. इसे लेकर जन अधिकार पार्टी (JAP) (लोकतांत्रिक) के युवा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने बिहटा में विगत एक महीने के भीतर हुई लगभग दर्जनों हत्याओं में स्पीडी ट्रायल कराने, दोषियों को कड़ी सजा देने, पीड़ित परिवारों को न्याय देने एवं बिहटा में सीनियर पुलिस पदाधिकारियों की गश्ती बढ़ाने आदि को लेकर पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें: पहले बेरहमी से किया कत्ल, आंखे भी निकाली, फिर बोरा में भरकर शव को फेंका

इस पत्र की एक प्रति मुख्यमंत्री, राज्यपाल, आईजी पटना रेंज और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना को भेजा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि अभी महीना भी पूरा नहीं हुआ है. बिहटा थाना क्षेत्र में दर्जनों हत्याएं हुई हैं. इससे क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल है. लोग डरे सहमे हुए हैं, व्यापारी असुरक्षित हैं, छात्र-छात्राएं पढ़ने जाने में संकोच कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि बाजारों में रौनक नहीं है. जिस प्रकार से बिहटा में अपराध बढ़ रहा है, आने वाले दिनों में यह अपराध का विश्वविद्यालय कहा जाने लगेगा.

जाप नेता ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है कि लगभग आधा दर्जन मामलाें में दोषी अभी भी फरार है. इस प्रकार की घटनाएं लोगों को विचलित कर देने वाली हैं. कब, किसका और कहां मर्डर हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. इस पत्र के माध्यम से जाप नेता ने बिहटा में शांति व कानून का राज स्थापित करने हेतु गुहार लगायी है.

ये भी पढ़ें: बिहटा में जमीन के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी

उन्होंने पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया है कि थाना क्षेत्र बहुत बड़ा है. वर्तमान पुलिस पदाधिकारी इलाके को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. थानों में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने, वरीय अधिकारियों की गश्ती इलाके में बढ़ाने तथा डीएसपी रैंक के अधिकारी को स्थायी तौर पर बिहटा में तैनात करने की मांग की.

गौरतलब हो कि अगस्त माह से लेकर सितंबर में अब तक बिहटा थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सात हत्याएं हो चुकी हैं. कई अन्य आपराधिक घटनाएं भी घट चुकी हैं लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है.

ये भी पढ़ें: मां को बाजार में बिठाकर प्रेमी संग फरार हुई नई नवेली दुल्हन, पति ने कहा- जिंदगी बर्बाद हो गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.