ETV Bharat / state

Petrol Price Hike: बैलगाड़ी पर बाइक रख JAP ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- सरकार ने पूरे नहीं किये वादे

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 4:26 PM IST

जाप
जाप

पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की पार्टी जाप (JAP) के कार्यकर्ता बैलगाड़ी लेकर सड़क पर उतरे. बैलगाड़ी पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने कहा, अब बाइक पर चढ़ना आसान नहीं.

पटनाः बिहार में पेट्रोल की कीमत 100.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.58 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि (Petrol and Diesel Price Hike) के खिलाफ जाप के कार्यकर्ता ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को पटना में पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की पार्टी जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- Gaya News : पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर JAP कार्यकर्ताओं का जेल भरो अभियान

चरणबद्ध आंदोलन कर रही है पार्टी
जाप नेता पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. एक सप्ताह पहले ही भैंस से बाइक को खिंचवाकर विरोध प्रदर्शन किया था. बुधवार को भी जाप युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में पेट्रोल, डीजल और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया है. जाप युवा विंग ने राज्यव्यापी बैलगाड़ी और टमटम मार्च किया. कार्यकर्ताओं ने राजधानी की सड़कों पर बैलगाड़ी और टमटम दौड़ाया. बैलगाड़ी पर बाइक को रखकर प्रदर्शन किया.

'देश में महंगाई चरम पर है. आम आदमी जरूरत के सामानों और पेट्रोल डीजल के महंगे होने से काफी परेशान है. लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. सरकार ने चुनाव के समय सिर्फ वादे ही किये थे. उन वादों को पूरा नहीं किया. पेट्रोल की कीमत शतक पार है. डीजल भी शतक के करीब है. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम है. केंद्र सरकार उसे मनमाने दाम पर बेच रही है. पेट्रोल और डीजल इतने मंहगे हैं कि अब बाइक को बैलगाड़ी से ले जाने की नौबत आ गयी है. सरकार गरीबों को परेशान कर रही है. जबकि बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा दिया जा रहा है.' -सचिदानंद राय, जाप नेता

जाप कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी
जाप पार्टी ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों को कम नहीं करेगी तो हमारा आंदोलन और तेज होगा. हम सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरते रहेंगे.

पटना: पेट्रोल के दाम में वृद्धि

डेटरेटवृद्धि
29 जून100.87+00.34
28 जून100.5300.00
27 जून100.53 +00.34
26 जून100.19 +00.34
25 जून99.85 00.00
24 जून99.85 +00.25
23 जून99.6 00.00
22 जून99.6 +00.27
21 जून99.33 00.00
20 जून99.33 +00.28

पटना: डीजल के दाम में वृद्धि

डेटरेटवृद्धि
29 जून94.58 +00.29
28 जून94.29 00.00
27 जून94.29 +00.25
26 जून94.04 +00.35
25 जून93.69 00.00
24 जून93.69 +00.08
23 जून93.61 00.00
22 जून93.61 +00.26
21 जून93.35 00.00
20 जून93.35 +00.29

यह भी पढ़ें- JAP प्रमुख पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर निकाला गया मार्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.