ETV Bharat / state

बोले पप्पू यादव - राहुल गांधी की कभी भी हत्या करवा सकती है केन्द्र सरकार

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 5:43 PM IST

'नेशनल हेराल्ड' (National Herald Case) मामले में सोनियां गांधी से दूसरे दिन पूछताछ हुई. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने विरोध मार्च निकाला. पुलिस ने राहुल गांधी सहित 50 सांसदों को हिरासत में ले लिया. जिसपर पप्पू यादव ने हमला किया है. पढ़ें पूरी खबर..

rahul
rahul

पटना : राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 50 सांसदों को पुलिस ने हिरासत (Rahul Gandhi Detain In Delhi) में लिया. इसको लेकर बिहार में भी राजनीति शुरू हो गयी है. जाप प्रमुख पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने कहा है कि राहुल गांधी को केन्द्र सरकार मरवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए.

ये भी पढ़ें - नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ का दूसरा दौर जारी

''केंद्र सरकार कभी भी राहुल गांधी को मरवा सकती है. केंद्र की सरकार में कब कौन किसको मरवा दे और किसे कब जेल भेज दे पता नहीं. इन मामलों पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए. क्या लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबा दिया जाएगा, जो बात चीफ जस्टिस ने राजस्थान में कही. जिस देश में विपक्ष की आवाज को दबायी जाएगी उस देश में लोकतंत्र नहीं हो सकता. सबसे ज्यादा राहुल गांधी से इन्हीं लोगों को है. हम चाहेंगे कि अविलंब राहुल गांधी और अन्य सांसदों को रिहा किया जाए. ऐसे क्रूर शासक के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एकसाथ होनी चाहिए.''- पप्पू यादव, जाप प्रमुख

जाप का राजभवन मार्च : मौक पर पप्पू यादव ने कहा कि देश में गृहयुद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के खिलाफ ''डेरा डालो, घेरा डालो'' नारे के साथ 15 से 20 अगस्त के बीच राजभवन मार्च किया जाएगा. सितंबर के पहले सप्ताह से महात्मा गांधी की धरती 'चंपारण' में आंदोलन किया जाएगा. बढ़ते अपराध को लेकर यह आंदोलन किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर भी बैठेंगे.

सोनिया गांधी से दूसरी बार पूछताछ : बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से समाचार पत्र 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित धनशोधन मामले में मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ हुई. सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंची. इसके विरोध में आज पार्टी की ओर से देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है. पूरे देश में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी है. कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला था. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 50 सांसदों को संसद के पास नॉर्थ फाउंटेन से हिरासत में ले लिया.

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला : नेशनल हेराल्ड मामला 10 साल पुराना है, इसे बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाया था. 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद यह मामला चर्चा में रहा. अब जब प्रवर्तन निदेशालय इस पर पूछताछ कर रहा है तो देश की राजनीति गरमाने लगी है. क्या है नेशनल हेराल्ड केस जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Last Updated : Jul 26, 2022, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.