ETV Bharat / state

बिहार में एक ही दिन दारोगा और सिविल कोर्ट की परीक्षा, बोले अभ्यर्थी- 'पेपर आसान, बढ़ेगा Cut Off'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 3:02 PM IST

Bihar Competitive Exam: आज बिहार दारोगा भर्ती और सिविल कोर्ट की प्रतियोगिता परीक्षा हुई. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार का प्रश्न पत्र काफी आसान था, इसलिए कट ऑफ ज्यादा हो सकता है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार में दरोगा और सिविल कोर्ट परीक्षा

पटना: बिहार में रविवार को दारोगा भर्ती और सिविल कोर्ट की प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई है और पहले शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो गई है. बिहार दरोगा के 1275 पदों के लिए और बिहार सिविल कोर्ट वैकेंसी के तहत स्टेनोग्राफर और रीडर कम डिपोजिशन के 2694 पदों के लिए परीक्षा चल रही है. प्रदेश में कई ऐसे परीक्षा केंद्र है जहां सिविल कोर्ट और बिहार दरोगा, दोनों की परीक्षा एक ही परीक्षा केंद्र में अलग-अलग कमरे में आयोजित की जा रही है.

प्रश्न पत्र का लेवल काफी आसान: पटना के अनिसाबाद में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भी एक ऐसा केंद्र है जहां दोनों की परीक्षाएं चल रही है. पहले शिफ्ट की परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र का लेवल काफी आसान रहा. पहले शिफ्ट की परीक्षा समाप्ति के बाद दरोगा की अभ्यर्थी सिम्मी तिवारी ने बताया कि प्रश्न पत्र का लेवल काफी आसान रहा. यदि यह प्रश्न कोई नहीं हल कर पाया तो समझिए कि उसने पढ़ाई नहीं की है.

"200 अंकों की परीक्षा में डेढ़ सौ से अधिक कट ऑफ जाने की उम्मीद है. करंट अफेयर्स से अधिक प्रश्न पूछे गए थे. हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस के प्रश्न भी आसान रहे. राजनीतिक घटनाक्रमों से संबंधित कोई प्रश्न नहीं था."-सिम्मी तिवारी, अभ्यर्थी

बिहार में दरोगा और सिविल कोर्ट परीक्षा
बिहार में दरोगा और सिविल कोर्ट परीक्षा

बढ़ सकता है कट ऑफ: दरोगा अभ्यर्थी प्रेमा कुमारी ने बताया कि प्रश्न पत्र उन्हें काफी आसान लगा. सीटें कम है, प्रश्न आसान रहा, इस वजह से कट ऑफ काफी अधिक जाने की उम्मीद है. पूरे प्रश्न पत्र में 10 प्रश्न और उसमें कुछ गणित के प्रश्न थोड़े टाइम टेकिंग थे बाकी सब प्रश्न आसान था. वहीं दरोगा अभ्यर्थी अभिषेक कुमार ने बताया कि यह उनका दूसरा अटेम्प्ट है और पिछले बार की तुलना में प्रश्न पत्र इस बार बहुत आसान रहा. पिछली बार विज्ञान के सवाल बहुत कठिन थे. बायोलॉजी के सवाल पेचीदा थे लेकिन इस बार विज्ञान से बहुत अधिक प्रश्न नहीं रहा और जितने भी प्रश्न रहे सभी आसान रहे.

एक दिन हुई दोनों परीक्षा: बिहार सिविल कोर्ट की परीक्षा में स्टेनोग्राफर के 1562 सीटें और रीडर कम डिपोजिशन के 1132 सीटें हैं. पहले शिफ्ट में रीडर कम डिपोजिशन के लिए लिखित परीक्षा और दूसरे शिफ्ट में स्टेनोग्राफर के पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. पहले शिफ्ट की परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी नीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने बिहार दरोगा और सिविल कोर्ट दोनों के लिए आवेदन किया था. दोनों परीक्षा एक दिन लड़ जाने के कारण वह सिविल कोर्ट की परीक्षा में शामिल हुए हैं. परीक्षा उनकी काफी अच्छी गई है और 90 अंकों की परीक्षा में 80 अंक से अधिक उन्हें आ रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.