ETV Bharat / state

'मेरा इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाए, छठी मइया से करेंगे कामना'- गंगा घाट पर छठ व्रतियों ने कहा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 5:03 PM IST

चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. आज शनिवार को खरना है. कल रविवार 19 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. कल ही भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. छठ व्रतियों का कहना है कि वो भारत की जीत की मांग छठ मइया से करेंगी. पढ़िये, विस्तार से.

छठ व्रती
छठ व्रती

घाट पर पहुंचने लगे छठ व्रती.

पटना: बिहार में चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर से हो चुकी है. शुक्रवार को पहले दिन नहाय खाय था. शनिवार 18 नवंबर को खरना या लोहडा होता है. आज खरना संपन्न होने के बाद कल यानी कि 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. राजधानी पटना के गंगा घाटों पर छठ पूजा की धूम दिखने लगी है.

गांधी घाट पर पहुंचे श्रद्धालु.
गांधी घाट पर पहुंचे श्रद्धालु.

गंगा घाटों पर पहुंचने लगे श्रद्धालुः गंगा घाटों पर श्रद्धालु और छठ व्रती पहुंचने लगे हैं. आज खरना का प्रसाद तैयार करने के लिए छठ व्रती गंगा में स्नान कर गंगाजल लेकर घर जा रहे हैं. वहीं कई व्रती गंगा घाट पर ही खरना का प्रसाद तैयार करने की तैयारी कर रहे हैं. छठ पूजा तक गंगा घाट पर ही टेंट लगाकर रहते हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की गयी है.

घाट पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम.
घाट पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम.

जिला प्रशासन ने की व्यवस्थाः जिला प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि गंगा नदी में ज्यादा अंदर ना जाएं. बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करें. किसी भी तरह की समस्या होने पर 112 पर कॉल करने की हिदायद दी जा रही है. बता दें कि छठ पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम के द्वारा व्यवस्था की गई है. गंगा घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, दंडाधिकारी, पुलिस बल समेत एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है.

गंगा में की जा रही पेट्रोलिंगः गंगा नदी में लगातार एनडीआरएफ टीम के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है. एनडीआरएफ के द्वारा घाटों पर मेडिकल कैंप भी बनाया गया है. जहां दवाइयां, एम्बुलेंस, स्ट्रेचर रखे गए हैं. इस मौके पर पहुंची छठ व्रती ने कहा कि देश में अमन और शांति रहे छठी मैया से यही कामना करते हैं. एक छठ व्रती ने बताया कि कल 19 नवंबर को क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच है. हम छठी मइया से भारत की जीत की कामना करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुआ पटना का गंगा घाट, व्रतियों के लिए की गई है शानदार व्यवस्था

इसे भी पढ़ेंः जानें क्यों बंद कमरे में व्रती करते हैं खरना, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023 : कौन कहता है छठ सिर्फ हिन्दुओं का पर्व है, मुस्लिम महिलाओं की आस्था और समर्पण देख आप भी हो जाएंगे मुग्ध

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023 : छठ पूजा की सामग्रियों में एक है अरता पात, जानिए क्यों इसका निर्माण धार्मिक सद्भावना की मिसाल मानी जाती है

इसे भी पढ़ेंः छठ की बहुत याद आ रही है, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.