ETV Bharat / state

Heatwave in Bihar: बढ़ते तापमान के साथ लोगों के बीच बढ़ी कूलर की डिमांड, बाजार में इस रेट पर ले सकते हैं ब्रांडेड कूलर

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 9:29 AM IST

बिहार में बढ़ती गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार बढ़ रहे तापमान से राहत लेने के लिए बाजार में कूलर की डिमांड बढ़ गई है. लोगों के लिए कई सस्ते और ब्रांडेड कूलप मार्केट में उपलब्ध हैं. यहां जाने किस रेंज मिलेगा बेहतर कूलर. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गर्मी में कूलर की बढ़ती डिमांड
गर्मी में कूलर की बढ़ती डिमांड

कूलर की बढ़ती डिमांड

पटना: राजधानी पटना में पिछले सप्ताह से पड़ रही तेज गर्मी ने कुलर की मांग बढ़ा दी है. ब्रांडेड कूलर की मांग से ज्यादा लोकल कूलरो का उपयोग लोग कर रहे हैं. लोकल कूलर 2000 से लेकर 4000 रुपये तक आसानी से उपलब्ध हो जा रही है. वहीं ब्रांडेड कूलर 5000 से लेकर 15000 रुपये तक मिल रहा है. इन दिनों प्रचंड गर्मी से हर कोई बेहाल है इससे बचने के लिए लोग कूलर की जमकर खरीदारी कर रहे हैं और एसी से ज्यादा प्राथमिकता कूलर को दे रहे हैं. जिस कारण से बाजार में कूलरो की कई वैरायटी देखने को मिल रही है. पटना के चांदनी मार्केट का जायजा लिया तो हमने पाया कि सभी दुकानों पर कूलर की नई-नई वैरायटी लगी हुई हैं और ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में अगले 5 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट, पारा पहुंचा 41 डिग्री के पार

पारा 45 डिग्री से हो रहा पार: पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तापमान 43 से 46डिग्री के पार जा चुका है. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए कूलर की मांग बढ़ गई है. विगत वर्ष की अपेक्षा कूलर की डिमांड 50% बढ़ी है. दुकानदार रोहित ने बताया कि कूलर की डिमांड बढ़ी हुई है और खास करके छोटे कूलर की ज्यादा मांग है. ब्रांडेड कूलर 5000 से लेकर 15000 रुपये तक का है लेकिन लोगों को 6000-7000 रुपये के रेंज का कूलर ज्यादा पसंद आ रहा है. उन्होंने बताया की उनके दुकान में लोकल कूलर 2500 से लेकर 5000 रुपये तक का है. लोग अपने बजट के अनुसार कूलर की खरीदारी कर रहे हैं.

"कूलर की डिमांड बढ़ी हुई है और खास करके छोटे कूलर की ज्यादा मांग है. ब्रांडेड कूलर 5000 से लेकर 15000 रुपये तक का है लेकिन लोगों को 6000-7000 रुपये के रेंज का कूलर ज्यादा पसंद आ रहा है. दुकान में लोकल कूलर 2500 से लेकर 5000 रुपये तक का है. लोग अपने बजट के अनुसार कूलर की खरीदारी कर रहे हैं."-रोहित कुमार, दुकानदार

एसी का भी हो रहा इस्तेमाल: दुकानदार जीत सिंह ने कहा कि अभी जो माहौल है उसमें लोग एसी पसंद करते हैं. हालांकि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने के कारण एसी का बिल ज्यादा हो रहा है जिस कारण से लोग कूलर ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बहुत सारे परिवार बिजली बिल को ध्यान में रखते हुए कूलर से काम चलाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि कूलर की डिमांड बढ़ी है. कई तरह के कूलर भी मार्केट में उपलब्ध है जिससे लोगों एसी के साथ कूलर की ठंडक मिल रही है. उन्होंने बताया कि ऐसी 30000 से 40000 रिपये खर्च करने पर लगता है लेकिन कूलर छोटे जगह पर भी और कम बजट में भी मिल रहा है.

"अभी जो माहौल है उसमें लोग एसी पसंद करते हैं. हालांकि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने के कारण एसी का बिल ज्यादा हो रहा है जिस कारण से लोग कूलर ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बहुत सारे परिवार बिजली बिल को ध्यान में रखते हुए कूलर से काम चलाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि कूलर की डिमांड बढ़ी है."-जीत सिंह, दुकानदार

गर्मी से पंखा हुआ बेअसर: ग्राहक अमरीश कुमार ने कहा कि मैं गर्मी से बचने के लिए कूलर लेने आया हूं. पंखा से ज्यादा राहत कूलर दे रहा है क्योंकि गर्मी ज्यादा है. एसी की अपेक्षा कूलर बेस्ट है, कम लागत कम खर्च में ठंडक देता है. उन्होंने कहा कि कम रेंज का जो कूलर है उसको मैंने पसंद किया है. वहीं ग्राहक अब्दुल्ला खान ने कहा कि गर्मी से राहत पाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान की डिमांड बढ़ी है. पंखा और कूलर की लोग खरीदारी कर रहे हैं लेकिन मैंने पंखे की खरीदारी की है. मैं बिजली बिल को ध्यान में रखते हुए पंखे से राहत पाने की कोशिश कर रहा हूं जिस कारण से पंखा लिया है.

"मैं गर्मी से बचने के लिए कूलर लेने आया हूं. पंखा से ज्यादा राहत कूलर दे रहा है क्योंकि गर्मी ज्यादा है. एसी की अपेक्षा कूलर बेस्ट है, कम लागत कम खर्च में ठंडक देता है. उन्होंने कहा कि कम रेंज का जो कूलर है उसको मैंने पसंद किया है."- अमरीश कुमार, ग्राहक

"गर्मी से राहत पाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान की डिमांड बढ़ी है. पंखा और कूलर की लोग खरीदारी कर रहे हैं लेकिन मैंने पंखे की खरीदारी की है. मैं बिजली बिल को ध्यान में रखते हुए पंखे से राहत पाने की कोशिश कर रहा हूं जिस कारण से पंखा लिया है."- अब्दुल्ला खान, ग्राहक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.