गर्मी से बचाव के लिए पटना जू प्रबंधन ने किये विशेष इंतजाम, कूलर की हवा का लुत्फ उठा रहे वन्यजीव

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 8:21 PM IST

पटना जू प्रबंधन

बढ़ती गर्मी को देखते हुए पटना जू प्रबंधन (Patna Zoo Management) में जानवरों के केज में पानी सहित ठंडी हवा के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है. दर्शकों ने भी गर्मी में पटना जू में की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: राजधानी पटना में गर्मी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को राजधानी पटना का तापमान 40 पार कर गया था. ऐसे में पटना जू में भी जीव जंतुओं को गर्मी से बचाने के लिए जू प्रशासन ने विशेष व्यवस्था (Special Arrangements to Protect Animals from Heat ) करना शुरू कर दी है. पटना जू के जानवरों के केज को पुआल और हरे पर्दे से जगह-जगह पर घेरा गया है. केज के अंदर पर्याप्त पानी की व्यवस्था की गई है. साथ ही जो दर्शक पटना जू में आ रहे हैं, उनके लिए भी पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था जू प्रशासन ने की है.

ये भी पढ़ें- बिहार में प्रचंड गर्मी: पटना समेत 14 जिलों में चलने लगी लू, पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार

पटना जू में गर्मी से जानवरों का बचाव: भीषण गर्मी से बचाव के लिए शेर, भालू, बाघ और कंगारू के केज में कूलर भी लगाया गया है. भालू, गैंडा और बंदर के केज में बालू रखी गई है, जिस पर समय-समय पर पानी भी डाला जाने लगा है. पक्षियों के केज में अलग से पानी की व्यवस्था की गई है. कई केज में कृत्रिम झरने भी लगाए गए हैं, जिससे गर्मी से उनका बचाव किया जा सके. ऐसे ही सांप के केज में जो पहले से हीटर या गर्म बल्ब लगे थे, उसको हटाया गया है और सांप के केज में भी कूलर की व्यवस्था की गई है.

दर्शकों ने पटना जू में व्यवस्था को सराहा: पटना जू में मुजफ्फरपुर से आये सतेंद्र कुमार का कहना है कि व्यवस्था अच्छी है. हमने कई जानवरों को देखा है. उनके केज में भी व्यवस्था ठीक है. वहीं, अपने बच्चों के साथ जू घूमने आई शिवानी कुमारी ने कहा कि हम पहली बार आये हैं. गर्मी है दिक्कत तो हो रही है. लेकिन, यहां व्यवस्था अच्छी है. जगह-जगह ठंडे पेयजल की व्यवस्था है. जानवरों के केज में भी अच्छी व्यवस्था है.

गर्मी बढ़ते ही जू प्रशासन ने की व्यवस्था: मुजफ्फरपुर से आयी अभिलाषा सिंह भी कहती हैं कि जू में दर्शकों को लेकर जो व्यवस्था की गई है वो अच्छी है. जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था है. पटना जू हमें बहुत अच्छा लगा है. कुल मिलाकर देखे तो गर्मी बढ़ते ही जू प्रशासन ने इस बार भी पशुओं और पक्षियों को इस भीषण गर्मी से बचाने के पर्याप्त उपाय किये हैं.


ये भी पढ़ें- सितम ढा रही गर्मी.. राहत के लिए महंगाई के बावजूद पटना में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बढ़ी डिमांड

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.