ETV Bharat / state

Bihar Crime: खगड़िया और समस्तीपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, STF की कार्रवाई में 7 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:17 PM IST

बिहार के दो जिलों में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. बिहार और कोलकता एसटीएफ की टीम ने खगड़िया और समस्तीपुर जिले में छामेपारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. इस दौरान एसटीएफ ने खगड़िया से सात तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में हथियार भी बरामद की गई है. पढें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाः बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का धंधा खूब बढ़ (mini gun factory in bihar) रहा है. आए दिन पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए इसका खुलासा किया है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर और खगड़िया से सामने आया है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम व कोलकाता एसटीएफ ने बिहार के खगड़िया और समस्तीपुर जिले में छापेमारी की. इस संयुक्त कार्रवाई में दोनों जिले में दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Patna City Violence : पटना सिटी गोलीकांड में तीसरी मौत, जेठूली गांव में आज भी बवाल.. भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा

बिहार एसटीएफ और कोलकाता एसटीएफ के संयुक्त छापेमारी के दौरान खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत मुसहरी गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है, जिसमें मुंगेर जिले के तीन हथियार तस्कर राकेश कुमार, तनवीर उर्फ सोनू और मोहम्मद एजाज को अवैध हथियार एवं हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया है.

खगड़िया में 7 हथियार तस्करः बिहार व कोलकाता एसटीएफ की टीम ने समस्तीपुर जिले में संयुक्त छापेमारी की, जिसमें जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत गंगासागर पुल के पास छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. इस कार्रवाई में जिसमें 7 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद सलीम उर्फ विकी, मोहम्मद शमशेर उद्दीन, राजेश मंडल, राजेश कुमार, मोहम्मद राजा आलम और मोहम्मद मुमताज आलम को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी धंधेबाजों से हथियार की तस्करी के बारे में जानकारी ली जा रही है.

अधिक मात्रा में हथियार बरामदः खगड़िया जिला अंतर्गत मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन के दौरान 10 पिस्टल स्लाइड, 10 पिस्टल बॉडी, एक लेथ मशीन एक गिविंग मशीन एक ड्रील मशीन, 7 पिस्टल बैरल के साथ अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. समस्तीपुर जिले से भी अर्ध निर्मित 13 पिस्टल बॉडी, 7 अर्धनिर्मित बैरल, निर्मित स्लाइडर के अलावे कई उपकरण बरामद हुए हैं. इस कार्रवाई के बाद एसटीएफ की टीम लगातार सभी आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि जब से गंगा के बीच श्रीकृष्ण सेतु चालू हुआ है तब से मुंगेर और खगड़िया के बीच हथियार की तस्करी बढ़ गई है. राह आसान होने के कारण मिनी गन फैक्ट्र का भी धंधा बढ़ने लगा है, हलांकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.