पटना में शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षक संगठनों की बैठक, कई मांगों से संबंधित मुद्दा उठाया

पटना में शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षक संगठनों की बैठक, कई मांगों से संबंधित मुद्दा उठाया
बिहार शिक्षा विभाग की बैठक लगातार जारी. शिक्षा विभाग के मंत्री चंद्रशेखर यादव सहित विभाग के मुख्य सचिव भी मौजूद हैं. राज्य के तमाम शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें कई मांगों से संबंधित मुद्दा को उठाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
पटना: बिहार शिक्षा विभाग की बैठक (Meeting Of Education Minister) सुबह 11:00 से लगातार जारी है. इस बैठक में शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के तमाम शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, जो शिक्षकों के हित की बात करेंगे. इस बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद शिक्षा विभाग के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव (Education Minister Chandrashekhar Yadav) के साथ विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, डायरेक्टर एजुकेशन, डायरेक्टर प्राइमरी एजुकेशन और सेकेंडरी एजुकेशन उपस्थित हैं.
यह भी पढ़ेंः बिहार शिक्षा विभाग का कारनामा: तस्वीर किसी और की, छात्रों को बता रहे भिखारी ठुकार
ज्ञात हो कि विभिन्न शिक्षक संगठनों के द्वारा राज्य में शिक्षकों की नई नियुक्ति, वेतन में विसंगति और नियमावली की मांग को लेकर बार-बार आवाज उठाती जा रही थी. विभागीय स्तर पर खुद कई बार इन सारी मांगों को पूरा करने को लेकर आश्वासन भी दिया जा चुका है. वहीं कई बार इस मांग को लेकर प्रदर्शन भी हो चुका है.
