ETV Bharat / state

Patna News: आज पटना में IMA का विरोध मार्च, NMCH के लापता डॉक्टर संजय कुमार की सकुशल बरामदगी की मांग

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 9:03 AM IST

राजधानी पटना में एनएमसीएच डॉक्टर संजय कुमार की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर आईएमए विरोध मार्च निकालेगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रशासन को पहले ही अल्टीमेटम दिया था कि अगर शनिवार तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. शनिवार को आईएमए के सदस्यों ने बांह पर काली पट्टी लगाकर काम किया था. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में आईएमए का विरोध मार्च
पटना में आईएमए का विरोध मार्च

पटना: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर संजय कुमार की सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी (Protest For Doctor Safe recovery) कर ली है. संगठन के सदस्यों ने कहा कि एनएमसीएच के फार्माकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार की सकुशल बरामदगी पुलिस प्रशासन करे. इससे पहले शनिवार को पूरे एसोसिएशन के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर पूरे दिन कामकाज किया था. बताया जाता है कि आईएमए सदस्यों ने आईएमए भवन से निकलकर जेपी गोलंबर तक विरोध मार्च निकालने को पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढे़ं- IMA Protest: NMCH के डॉक्टर संजय कुमार कहां हो गए लापता? 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

शनिवार को काली पट्टी बांधकर किया था काम: आईएमए ने शनिवार को बताया था कि आज पूरे दिन सारे चिकित्सक जो आईएमए से जुडे़ हैं, या तो वे सरकारी काम कर रहे हो या फिर किसी प्राइवेट क्लिनिक में काम कर रहे हो. सभी लोग आज पूरे दिन काली पट्टी बांधकर ही काम करेंगे. अगर शनिवार को डॉक्टर की बरामदगी नहीं होती है. तब हमलोग एकजुट होकर रविवार को विरोध मार्च निकालेंगे.

शिकायत के बाद मामले की जांच: एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर संजय कुमार के परिजनों ने गुमशुदगी का एफआईआर करवाया है. इस मामले में हमारी पुरी टीम तलाशी करने में जुटी हुई है. डॉक्टर को सही सलामत बरामद करने के लिए सारी कोशिशें की जा रही है. जबकि अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है.

डीजीपी ने दिया सांत्वना: आईएमए अध्यक्ष डॉ सहजानंद ने बताया कि डॉ संजय काफी नेक विचार के इंसान थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में बिहार के डीजीपी से काफी चर्चा की. उसी दौरान डीजीपी ने जल्द से जल्द डॉक्टर को सकुशल बचाने का आश्वासन दिया

सिर्फ गाड़ी और मोबाइल की जब्त: डॉ संजय की बरामदगी करने गई पुलिस को वहां से कार और मोबाइल बरामद किया गया. पत्नी प्रोफेसर सोनाली ने बताया कि अपने पति के रहस्मयी ढंग से गायब हो जाने से काफी आहत है. इसके साथ ही घबराई हुई हैं. पत्नी ने बताया कि अभी तक पुलिस बस उनके पति के मोबाइल और गाड़ी को बरामद कर सकी है. उनका कहना है कि पति को खोजने के लिए पुलिस कबतक सफल होगी. इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. डॉक्टर के अपार्टमेंट में गार्ड दिलीप ने बताया कि डॉक्टर की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.