ETV Bharat / state

बालू माफिया सरकारी खजाने को लगा रहे चूना, प्रशासन बना सुस्त

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 2:36 PM IST

दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर ब्रह्मचारी और लोदीपुर में गंगा नदी किनारे से बालू का काला कारोबार खुलेआम चल रहा है. जिसके कारण सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है. इस ओर प्रशासन कोई ध्यान नहीं है.

Danapur
अवैध बालू कारोबार

पटना: दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर ब्रह्मचारी और लोदीपुर में गंगा नदी किनारे से बालू का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. यहां पर गंगा नदी से 'पीले सोने' की लूट हो रही है. लूट बड़ी तादाद में हो रही है. रोजाना सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है. इस मामले में पटना प्रशासन और खनन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है.

गंगा से लाल बालू की लूट

मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर लोदीपुर स्थित गंगा का घाट है. यहां पर बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर गंगा से लाल बालू की लूट हो रही है. यहां पर एक नहीं दो नहीं बल्कि सैकड़ों नाव लगे हुए हैं. वहीं, इस खनन से सरकार को दिन के उजाले में ही चूना लगाने का काम कर रही है. यह सब बालू माफिया की निगरानी में किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

बालू माफिया से मिला है प्रशासन

बता दें कि गंगा किनारे दर्जनों मशीनें लगी हुई हैं जो बालू को मशीन से पानी के अंदर से निकालती है और उसे छानकर दूसरे नाव पर लाद देती है. तस्वीरों में आप साफ झलक देख सकते हैं. यहां ना तो खनन विभाग कुछ कर पाता है और ना ही पुलिस कुछ कर पाती है. जिससे यही कयास लगाए जाते हैं कि खनन विभाग, पुलिस और बालू माफिया एक दूसरे से मिले हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.