CM नीतीश की इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे कई बड़े नेता.. पक्ष के साथ विपक्ष का भी लगा जमावड़ा

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 8:52 PM IST

iftar party at cm nitish kumar house

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (CM Nitish Kumar in Iftar Party) सीएम आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. इस पार्टी में पक्ष विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होने पहुंचे हैं.

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास एक अर्णे मार्ग पर इफ्तार पार्टी (iftar party at cm nitish kumar house) का आयोजन किया है. दो साल के बाद फिर से मुख्यमंत्री आवास पर इफ्तार पार्टी दी गई है. इस पार्टी में पक्ष विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है. मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों को भी इफ्तार पर दावत दी गई है. कई लोग सीएम की इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री नितिन नवीन सहित कई बडे़ नेता मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे. विपक्षी नेताओं में आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और कांग्रेस के शकील अहमद खान भी सीएम आवास पहुंचे हैं. जदयू के कई मंत्री भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल हैं. बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी पार्टी में पहुंचे हैं.

देखें वीडियो

पढ़ें- सीएम नीतीश के आवास पर इफ्तार पार्टी आज, दावत में शामिल होंगे कई दिग्गज नेता

ऐसी है सीएम की इफ्तार पार्टी: इफ्तार पार्टी में नॉनवेज और वेज दो तरह की व्यवस्था की गई है. इसके लिए विशेष रूप से कारीगरों को बुलाया गया है. 100 से अधिक कारीगरों ने इफ्तार के लिए शाकाहारी और मांसाहारी भोजन बनाया है. कदमकुंआ से कारीगरों की टीम को बुलाया गया. वहीं पंडाल की विशेष व्यवस्था की गई है और उसके लिए भी 80 लोगों की टीम ने सीएम हाउस में काम किया.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: इफ्तार में आने वाले लोगों को सुरक्षा की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही सीएम आवास में एंट्री दी जा रही है. 2 साल से लगातार कोरोना के कारण मुख्यमंत्री आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं हो रहा था. लेकिन इस साल कोरोना नियंत्रण में है और उसके बाद ही मुख्यमंत्री ने इफ्तार पार्टी आयोजन का फैसला लिया. मुख्यमंत्री खुद पूरे आयोजन की निगरानी करते हैं. बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Bihar Chief Secretary Amir Subhani) शुरू से इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. मुख्यमंत्री आमिर सुबहानी को ही इसकी जिम्मेदारी देते हैं.

जमा खान की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सीएम: बता दें कि, बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने 7 अप्रैल को अपने सरकारी आवास पर इफ्तार पार्टी (Minister Jama Khan Iftar party in Patna) का आयोजन किया. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए. इफ्तार पार्टी में बौद्ध भिक्षु भी शामिल रहे और उन्होंने सीएम को भगवान बुद्ध की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया. वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के आवास पर इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई.

3 अप्रैल से शुरू हुआ है पाक महीनाः आपको बता दें कि रमजान का पाक महीना 3 अप्रैल से शुरू हुआ है. शनिवार 2 अप्रैल को चांद देखे जाने के बाद रविवार से रोजा रखने का ऐलान किया गया था. उसके बाद सियासी गलियारों में इफ्तार की दावत शुरू हो गई. पहले तो उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सुपौल में इफ्तार में शरीक हुए. उसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के आवास पर इफ्तार पार्टी रखी गई. इसमें सीएम नीतीश कुमार भी शरीक हुए थे.

पढ़ें- उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने खोला पहला रोजा, मांगी दुआ- सबका रोजा कबूल हो

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 15, 2022, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.