ETV Bharat / state

Bihar News: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का हैदराबाद दौरा रद्द, पूछने पर बताए यह कारण...

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:32 PM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का हैदराबाद जाने का प्लान कैंसल हो गया है. इसकी जानकारी तेजस्वी यादव ने खुद दी, उन्होंने कहा कि हैदराबाद का दौरा रद्द किया गया है. जब पत्रकार कारण जानना चाहा तो तेजस्वी यादव ने यह बात बताई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव का हैदराबाद का दौरा रद्द हो गया है. खुद इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दी. गुरुवार को मीडिया से रूबरू होते हुए तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हैदराबाद का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. हैदराबाद में विधान परिषद या किसी और चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया है. जिसके कारण आचार संहिता लागू हो गया है. हैदराबाद से ही सूचना दी गई है कि प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Nitish Kumar PM Candidate: 'मेरा पीएम कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो'.. बेगूसराय में गूंजे नारों पर CM ने कही ये बात

हैदराबाद में सचिवालय का उद्घाटनः तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि अगर प्रोग्राम होता तो हम लोग जाते. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में नए सचिवालय के उद्घाटन और उसके बाद होने वाली रैली के लिए सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी प्रसाद यादव समेत विपक्ष के तमाम दलों के बड़े नेताओं को आमंत्रित किया था. बिहार से जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी हैदराबाद जाने वाले थे. हालांकि गुरुवार की सुबह तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि वे शुक्रवार को हैदराबाद जाएंगे. विपक्ष की इस रैली में शामिल होंगे.

हैदराबाद का दौरा कैंसलः जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को नए सचिवालय के उद्घाटन के बाद सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में बड़ी रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली को के. शेखर राव उर्फ केसीआर के 2024 चुनाव के पहले मोर्चाबंदी के रूप में देखा जा रहा था. कार्यक्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के सीएम के स्टालिन और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर को भी न्योता दिया गया था. लेकिन कार्यक्रम रद्द होने के कारण तेजस्वी यादव का हैदराबाद का दौरा कैंसल हो गया है.

"17 फरवरी को कार्यक्रम था, वह स्थगित हो गया है. वहां राज्य में विधान परिषद चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गया है. इस कारण कार्यक्रम को कैंसल किया गया है. हैदराबाद से इसकी सूचना दी गई है. कार्यक्रम होता तो जरूर जाते." -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.