ETV Bharat / state

पटना: अस्पताल के कर्मी ने महिला के साथ की छेड़खानी, थाने में मामला दर्ज

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:21 AM IST

पीड़ित महिला ने बिक्रम थाना में जाकर अस्पताल के कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पीड़ित महिला

पटना: राजधानी के बिक्रम थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में सोमवार की रात इलाज कराने आयी एक महिला से अस्पताल के कर्मचारी ने अश्लील हरकत की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ कर्मचारी ने और भी ज्यादा बदसलूकी की. कर्मचारी की इस हरकत पर महिला ने जब शोर मचाया तो वो मौके से फरार हो गया.

पटना
अनुराधा कुमारी, एएसआई

इलाज कराने आई थी महिला
बताया जाता है कि महिला अपने बच्चे का इलाज करवाने आई हुई थी. बच्चे के इलाज के बाद डॉक्टर ने दोनों पैर में प्लास्टर लगाकर उसी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कर लिया. दो दिनों से महिला अपनी सास के साथ अस्पताल में रह रही थी. इसी बीच अचानक सोमवार की रात जब महिला नहा रही थी. तभी अस्पताल का कर्मचारी विजय उसके साथ छेड़खानी करने लगा. वहीं, अस्पताल के डॉक्टर रमाकांत शर्मा ने बताया कि अस्पताल में विजय नाम का कोई कर्मचारी या स्टाफ नहीं रहता है. महिला जिसपर आरोप लगा रही है, वह मेरे अस्पताल का नहीं है.

इलाज कराने आई महिला के साथ अस्पताल के कर्मी ने की छेड़खानी

महिला ने दर्ज कराई एफआईआर
इधर, पीड़ित महिला ने बिक्रम थाना में जाकर अस्पताल के कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बिक्रम थाना के एएसआई ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Intro:बिक्रम
धरती के भगवान के घर मे महिला से छेड़खानी ,
निजी अस्पताल में महिला अपने बच्चा के करा रही थी इलाज,
निजी अस्पताल के कर्मी पर छेड़खानी का आरोप ,
पीड़ित महिला ने थाने में कराई केस दर्ज ।


Body:पटना के सटे बिक्रम नगर बाजार के निजी दिलमणि मेमोरियल अस्पताल में बीती रात महिला से अस्पताल के कर्मचारी ने अश्लील हरकत करने के बाद उस महिला के साथ छेड़खानी करने लगा जिसका महिला ने विरोध करने लगी उसके बाद अपने अस्पताल के रूम में परजिन से जाकर सारी बात को बताई ,इसके बाद महिला के साथ मिलकर उस हरकत करने वाला युवक को पिटाई करने लगी ,जिसका मौका देख आरोपी युवक फरार हो गया ,वही पिडीत महिला ने बिक्रम थाना पहुँच कर अस्पताल कर्मी विजय कुमार पर छेड़ खानी करने का केस दर्ज कराई,।

बतादे की बिक्रम का चर्चित चिकित्सक रमाकांत शर्मा के दिलमणि मैमोरियल अस्पताल में महिला अपने माशूम बच्चा को इलाज कराने के लिए अस्पताल अपनी सासु माँके साथ आई थी ,बच्चा को इलाज के बाद डॉक्टर ने दोनों पैर में प्लास्टर लगा कर उसी अस्पताल में बच्चा को भर्ती कर लिया ,दो दिन से पीड़ित महिला सासु के साथ अस्पताल में रह रही थी अचानक कल रात जब पीड़ित महिला कल्पनिक नाम पूजा ने बाथरूम में नहा रही थी तो अस्पताल कर्मी विजय ने उसके साथ छेड़खानी करने लगा ।
अस्पताल के डॉक्टर रमाकांत शर्मा ने बताया की मेरे अस्पताल में विजय नाम को कोई कर्मचारी या स्टाफ नही रहता है महिला जिस पर आरोप लगा रही है वह मेरे अस्पताल का कोई नही है ,उन्होंने बताया की महिला के साथ किसी ने भी जो हरकत किया है उससे में काफी चिंतित हु ,।
वही बिक्रम थाना के ASI अनुराधा कुमारी ने अस्पताल पहुँच कर डॉक्टर अस्पताल के कर्मचारी सहित पीड़ित महिला से घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ किया ।


Conclusion:बिक्रम थाना ASI अनुराधा कुमारी ने बताया की पीड़ित महिला के शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है वही आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है ,आरोपी विजय के गिरफ्तारी के लिए लगातार सम्भावित ठिकानों पर छपमारी किया जा रहा है उन्हों ने बताया कि अनुसन्धान तीब्र गति से जारीहै आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर शलाखो के अंदर कर दिया जयगा ।
बाइट
1 पीड़ित के परिजन (मंजू देवी)
2पीड़िता(पूजा)
3अस्पताल चिकित्सक(रमाकांत शर्मा )
4बिक्रम थाना ASI(अनुराधा कुमारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.