ETV Bharat / state

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के घर होली मिलन समारोह, पवन सिंह का होगा परफॉर्मेंस

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 6:50 PM IST

पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि होली 'मिलन' का पर्व है. उन्होंने सभी को होली की बधाई भी दी. इस कार्यक्रम में पवन सिंह समेत कई भोजपुरी कलाकारों का परफॉर्मेंस भी होगा. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

होली मिलन समारोह
होली मिलन समारोह

पटना: रविवार को पटना के पाटलिपुत्रा में बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पवन सिंह समेत कई भोजपुरी के जाने-माने कलाकारों का परफॉर्मेंस होना है. ऐसे में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऋतुराज सिन्हा के आवास पर रविवार को हजारों लोगों का हुजूम नजर आया. होली मिलन समारोह में शिरकत करने के लिए प्रदेश भाजपा के लगभग सभी बड़े नेता पहुंचे और कार्यक्रम में शरीक हुए.

यह भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद और शाहनवाज ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल, कहा- होली के साथ जीत का जश्न भी है, डबल चार्ज हैं हम

कार्यकर्ताओं में खास उत्साहः मंच पर पूर्व सांसद आरके सिन्हा भी मौजूद रहे. वहीं उनके बेटे और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा कार्यक्रम में शरीक हो रहे लोगों को अबीर गुलाल का चंदन लगाकर उनका अभिवादन करते नजर आए. इस दौरान 4 राज्यों में जीत का असर भी देखने को मिला और सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे. इस मौके पर ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि वे बिहार वासियों से आग्रह करेंगे कि होली का आनंद लें. होली 'मिलन' का पर्व है, यह एक दूसरे से लोगों को जोड़ता है. इस बार होली की विशेषता यह है कि चार राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत हासिल हुई है. ऐसे में कार्यकर्ताओं में होली को लेकर उल्लास और बढ़ गया है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उत्साह से होली मिलन समारोह मना रहे हैं और होली को लेकर वह पूरे प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हैं.

चल गया बाबा का बुलडोजरः ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि यूपी में बाबा का बुलडोजर चल चुका है और पूरे देश ने देख लिया है बुलडोजर को चलते हुए. चुनाव परिणाम के अगले दिन गुजरात में प्रधानमंत्री के रोड शो और प्रधानमंत्री की सक्रियता पर बात करते हुए ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री निरंतरता से अपने कार्यों में लगे रहते हैं. प्रधानमंत्री ना एक दिन रुके, ना कभी थके और देश की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं. यह देश की पूरी जनता देख रही है. गुजरात हो, यूपी हो या बिहार हो, साउथ इंडिया हो या नॉर्थ इंडिया हो या ईस्ट इंडिया हो, हर एक प्रांत के लिए प्रधानमंत्री सोचते हैं. उनकी चिंता करते हैं और दिन-रात सेवा में लगे रहते हैं.

होली के जश्न में भाजपा नेताः आपको बताएं कि चार राज्यों में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल है. इस जीत ने भाजपा नेताओं की होली के आनंद को और बढ़ा दिया है. चुनाव परिणाम आने के बाद से ही भाजपा के दिग्गज नेताओं के घर होली मिलन समारोह कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का खूब जुटान हो रहा है. सभी कार्यकर्ता अबीर और गुलाल उड़ा कर जश्न मना रहे हैं. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद के तरफ से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 13, 2022, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.