ETV Bharat / state

लाल किले से PM का भाषण ऐतिहासिक... वह कर्मयोगी हैं, अपने संकल्प को देश के सामने रखा: गिरिराज

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 12:51 PM IST

देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले से लगभग 88 मिनट तक संबोधित किया. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले से अपने संकल्प को देश के सामने रखा. पढ़ें पूरी खबर...

Giriraj Singh Union minister
Giriraj Singh Union minister

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh ) ने स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) की देशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ( PM Modi ) ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से ऐतिहासिक भाषण दिया. वह कर्म योगी हैं. लाल किले से उन्होंने अपने संकल्प को देश के सामने रखा. गरीब, पिछड़े, किसान, युवा सबके लिए उन्होंने अहम बातें कही. विकास, सुरक्षा पर बातें कही. एक नए भारत की चर्चा उन्होंने की.


गिरिराज ने कहा कि कोरोना संकट में स्वदेशी वैक्सीन के जरिए कई लोगों को बचाया गया. 54 करोड़ से ऊपर लोगों को टिका दिया गया. अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना संकट में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 80 करोड़ लाभार्थियों को अलग से मुफ्त में 5 किलो खाद्यान्न गेहूं चावल दिया जा रहा है. यह भी अपने आप में ऐतिहासिक है. किसानों के खाते में पैसे डाले गए हैं. केंद्र की मोदी सरकार देश के हर तबके का विशेष ख्याल रख रही है. बता दें देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. पीएम मोदी ने सुबह लाल किले पर तिरंगा फहराया और लाल किले से अपने कार्यकाल का अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- वाघा बॉर्डर के बाद देश में सबसे पहले यहां फहराया जाता है तिरंगा, देखें वीडियो


PM मोदी ने कहा कि देश के संकल्पों को पूरा करने के लिए हर एक को अपना योगदान देना होगा. अब से बेटियां भी सैनिक स्कूलों में एडमिशन ले सकेंगी. उन्होंने नेशनल हाइड्रोजन मिशन का ऐलान किया. 88 मिनट के भाषण में उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर बात की. इस में युवा पीढ़ी, किसान, ओलंपिक खिलाड़ी आदि शामिल थे. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके भारत ने देश के दुश्मनों को नए भारत के सामर्थ्य का संदेश भी दिया. यह दिखाता है कि देश बदल रहा है. कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी.

Last Updated :Aug 15, 2021, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.