ETV Bharat / state

Bihar News: बाढ़ और सुखाड़ को लेकर हाई लेवल मीटिंग, मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मौजूद

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Apr 19, 2023, 12:01 PM IST

बिहार में कई जगहों पर सूखे की समस्या शुरू हो गई है. ऐसे में आज बाढ़ और सुखाड़ को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक कर सभी जिलों की रिपोर्ट ले रहे हैं. बैठक के बाद सीएम जल्द ही निरीक्षण का कार्यक्रम भी बनाएंगे.

बाढ़ और सुखाड़ को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
बाढ़ और सुखाड़ को लेकर उच्च स्तरीय बैठक

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़ और सुखाड़ को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास में यह बैठक हो रही है. जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कृषि विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और पीएचइडी सहित एक दर्जन से अधिक विभागों के मंत्री और आला अधिकारी मौजूद हैं. साथ ही सभी जिलों के डीएम और एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने सूखा प्रभावित परिवारों के खातों में ट्रांसफर किये 71 करोड़ 49 लाख 80 हजार

सुखाड़ को लेकर सीएम की उच्च स्तरीय बैठक: मुख्यमंत्री सुखाड़ को लेकर क्या स्थिति है, उसकी रिपोर्ट लेंगे. भीषण गर्मी के कारण राज्य में लगातार भूजल स्तर नीचे जा रहा है. अभी राज्य के 24 जिलों में भूजल स्तर नीचे चला गया है. ऐसी स्थिति में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना ना करना पड़े, उस पर दिशा निर्देश भी देंगे. बिहार में भीषण गर्मी और लू के कारण भी लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है तो उसको लेकर भी मुख्यमंत्री दिशा निर्देश देंगे. साथ ही कृषि कार्य के लिए किसानों को क्या मदद पहुंचाई जा सकती है, उस पर भी चर्चा हो रही है.

बाढ़ से निपटने को लेकर भी चर्चा करेंगे सीएम: वहीं, बाढ़ को लेकर क्या कुछ तैयारी हो रही है, सीएम उसकी रिपोर्ट भी ले रहे हैं. बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की क्या स्थिति है, इसकी जानकारी लेने के साथ ही आगे क्या कुछ करना है, उसको लेकर भी दिशा निर्देश दे रहे हैं. खासकर उत्तर बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ को ध्यान में रखकर तैयारी की जाती है. इस साल भी कटाव और बाढ़ से सुरक्षा के लिए काम हो रहा है. बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के बारे में उत्तर बिहार के जिलों के डीएम से मुख्यमंत्री जानकारी लें रहे हैं.

Last Updated : Apr 19, 2023, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.