ETV Bharat / state

बिहार में दूसरे राज्यों से कोरोना की स्थिति बेहतर, लॉकडाउन की नहीं जरूरत: मंगल पांडे

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 2:27 PM IST

बिहार में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि पूरे मामले पर नजर है. हम लोग अलर्ट हैं और टेस्टिंग पर जोर दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि बिहार में लॉकडाउन की जरूरत नहीं है.

Mangal Pandey on Corona
Mangal Pandey on Corona

पटना: बिहार में कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं यह सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है. वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि बिहार में देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले केस कम है. बावजूद इसके कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने पर जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- सिमडेगा में कई हॉकी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, नेशनल जूनियर हॉकी चैंपियनशिप स्थगित

'बिहार में लॉकडाउन की नहीं जरूरत'
मंगल पांडे का कहना है कि अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल बिहार में लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है. मंगल पांडे का यह भी कहना है कि दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार की स्थिति बेहतर है और कहीं भी लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है, जिलों पर भी नजर है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह सारी जानकारी दी.

देखिए स्वास्थ्य मंत्री का बयान

'बिहार में कोरोना के मामले दूसरे राज्यों से बेहतर हैं. हम लोग पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं और लगातार टेस्टिंग भी बढ़ा रहे हैं, चिंता की बात नहीं है. प्रधान सचिव लगातार बैठक कर रहे हैं और जिलों से रिपोर्ट ले रहे हैं. भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं, और बिहार में कहीं भी लॉकडाउन लगाने की अभी जरूरत नहीं है. दूसरे राज्यों में जिस प्रकार से कोरोना के मामले बढ़े हैं बिहार में अभी उस तरह की स्थिति नहीं है.'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

'कोरोना टेस्टिंग पर जोर'
हालांकि बिहार में भी कई जिलों में लगातार कोरोना के मामले बढ़े हैं. राजधानी पटना में भी लगातार मामले मिल रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अधिकांश जिलों में काफी कम संख्या में मामले मिल रहे हैं और जहां भी कोरोना के मामले मिल रहे हैं विभाग की नजर है. वहां अधिक से अधिक जांच हो रही है. संक्रमितों को आइसोलेट किया जा रहा है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.