ETV Bharat / state

जहानाबाद के हार्डकोर नक्सली नंदलाल जी का मामला NIA की विशेष कोर्ट में स्थानांतरित

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 11:01 PM IST

जहानाबाद के हार्डकोर नक्सली नंदलाल जी का मामला एनआईए के पास है. मामला विशेष कोर्ट पहुंच गया है. नक्सली के पास से विस्फोटक सामग्री, हथियार, हथियार निर्माण की सामग्री, माओवादियों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए थे.

hardcore Naxalite nandlal ji in jahanabad
hardcore Naxalite nandlal ji in jahanabad

पटना: पटना एनआईए के विशेष जज गुरुविन्दर सिंह की अदालत में जहानाबाद के हार्डकोर नक्सली परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल जी समेत चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़े- ससुराल के चक्कर में सलाखों के पीछे गया हार्डकोर नक्सली, औरंगाबाद पुलिस ने दबोचा

विस्फोटक सामग्री समेत हथियार बरामद
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब गुप्त सूचना पर एसटीएफ की टीम ने 31 मार्च 2021 को बिस्टल थाना करोना, जिला जहानाबाद निवासी परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल जी के घर व दुकान की तलाशी ली थी तो बड़े पैमाने में विस्फोटक सामग्री, हथियार, हथियार निर्माण की सामग्री, माओवादियों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए थे.

मामला कराया गया दर्ज
इस बरामदगी के बाद जहानाबाद में करोना थाना कांड संख्या 246.21 दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एनआईए को सौंपा गया. एनआईए ने 17 जून 2021 को चार अभियुक्तों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया.

संगठन के सक्रिय सदस्य
एनआईए ने जांच में पाया कि सभी सीपीआई (माओवादी) आतंकवादी संगठन के सक्रिय सदस्य व सहयोगी हैं. आतंकी व देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्तता होते हुए विस्फोटक सामग्री व हथियारों का निर्माण भी करते हैं.

इन लोगों को बनाया गया अभियुक्त
एनआईए ने परशुराम सिंह के अलावा बेटे गौतम कुमार, ग्राम बोहिया थाना अलीपुर, गया निवासी संजय सिंह व ग्राम सलेमपुर थाना करोना निवासी उमेश यादव को अभियुक्त बनाया है. इन लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, 16, 17, 18, 19, 20, 38, 40 यूएपीए एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 17 सीएलए एक्ट में मामला दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.