ETV Bharat / state

चिराग पासवान को लेकर NDA में मतभेद, LJP-NDA का हिस्सा नहीं: विजय यादव

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:31 AM IST

Updated : Feb 1, 2021, 8:50 AM IST

एनडीए प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ने वाले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को अभी तक एनडीए से बाहर न करने पर सियासी माहौल एक बार फिर गरमा गया है. जिसको लेकर हम पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है. हम के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि लोजपा एनडीए के हिस्सा नहीं है किस मुंह से चिराग पासवान अपने आप को एनडीए के हिस्सा मानते हैं.

HAM Spokesperson Vijay Yadav attack on LJP
HAM Spokesperson Vijay Yadav attack on LJP

पटना: बिहार के राजनीतिक गलियारों में नया बखेड़ा शुरू हो गया है. लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर जदयू के बाद हम पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है. चिराग पासवान को केंद्र में मंत्री बनाए जाने को लेकर बवंडर मचा हुआ है. पूरे मसले पर भाजपा फिलहाल उहापोह की स्थिति में है. चुनाव के परिणाम आने जे बाद लगातार हम पार्टी लोजपा पर तंज कसती रही है.

बता दें कि हाल में एनडीए के बैठक में लोजपा को भी आमंत्रित किया गया था. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस पर तल्खी दिखाई थी. वहीं, हम के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि लोजपा एनडीए के हिस्सा नहीं है. किस मुंह से चिराग पासवान अपने आप को एनडीए के हिस्सा मानते हैं. जबकि उन्होंने विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के घटक दलों को पीठ में छुरा भोंकने का काम किया था.

हम प्रवक्ता विजय यादव ने लोजपा पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें - मझधार में फंसी नीतीश की नैया को मांझी लगाएंगे पार !

'लोजपा को लेकर एनडीए में सोच का विषय!'
'लोजपा को विधानसभा चुनाव में ही बिहार में अपनी जमीन पता चल गई है. अगर आज वो दिल्ली में सांसद बनकर बैठे हैं तो वो नीतीश कुमार की देन है जो कुछ माननीय रामविलास जी का बनाया था. चिराग ने उसे गंवा दिया है. स्पष्ट है कि वो एनडीए में नहीं है. अगर लोजपा को लेकर आगे कुछ होता है तो फिर ये एनडीए गठबंधन के लिए भी सोच का विषय हो सकता है.'- विजय यादव, प्रवक्ता, हम

Last Updated :Feb 1, 2021, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.