ETV Bharat / state

HAM की BJP को नसीहत: 'दलित-मुस्लिम पर उंगली ना उठाइए, यह आग है जल जाइएगा'

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 6:39 PM IST

संजय जायसवाल के मुस्लिम-दलित एकता पर दिए गये बयान के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने पलटवार किया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि आप दलित और मुस्लिम पर उंगली ना उठाइए. यह आग है, जल जाइएगा.

SC muslim politics
SC muslim politics

पटना: पिछले कुछ दिनों से एनडीए गठबंधन में चल रही जुबानी जंग अभी भी जारी है. 2 दिन पहले बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा था कि इस सरकार में दलितों का विकास नहीं हुआ है. संजय जायसवाल के इस बयान के बाद अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

ये भी पढ़ें: कमला नदी के जलस्तर में उफान, दरभंगा जिले के दर्जनों गांवों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

सभी समाज का हो रहा विकास
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि दलित मुस्लिम एकता देखकर कुछ लोगों को पेट में दर्द शुरू हो गया है. नीतीश सरकार में सभी समाज का विकास हो रहा है. लेकिन कुछ नेता न जाने क्या-क्या नसीहत देते रहते हैं.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया के जरिए 3 दिन पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि इस सरकार में दलितों का विकास नहीं हुआ है. उन पर अत्याचार हो रहा है.

देखें वीडियो

अब संजय जायसवाल द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे गए पत्र का जवाब पूर्व मुख्यमंत्री हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने ट्विटर के जरिए दिया है. नीतीश सरकार में सभी समुदायों का विकास हो रहा है. लेकिन कुछ लोगों को दिखाई नहीं दे रहा है.

बिहार की दलित मुस्लिम एकजुट
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्णिया की घटना के बाद वहां के मुस्लिम समाज के लोगों ने दलित समाज के भाइयों के पक्ष में खड़े रहकर बता दिया कि बिहार में दलित मुस्लिम एकजुट हैं. दलित मुस्लिम एकता से जिन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, वे बिहार सरकार पर उंगली उठा रहे हैं. बिहार में कानून अपना काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में सुस्त हुआ कोरोना, ब्लैक फंगस ने पकड़ी रफ्तार, कितने मामले, कितनी मौतें... जानिए सबकुछ

जीतन राम मांझी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान कहा है कि बिहार की राजनीति में कुछ नेता दलित-मुस्लिम की एकता से डर गए हैं. उनमें खौफ समाते जा रहा है.

"बिहार में कहीं दलित और मुस्लिम एक हो जाएंगे तो उनकी राजनीति नाव डूब जाएगी. इसलिए दलित और मुसलमान के बीच लड़ाई लगवाने के लिए ऐसे बयानबाजी दे रहे हैं. जिससे समाज में विरोधाभास पैदा हो. मैं वैसे राजनेताओं को चाहे वह किसी भी दल में हो, उन्हें सचेत कर देना चाह रहा हूं. आप दलित और मुस्लिम पर उंगली ना उठाइए. यह आग है जल जाइएगा"- दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम

संजय जायसवाल ने उठाया था सवाल
बता दें कि तीन दिन पहले बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पूर्णिया की घटना का जिक्र करते हुए सरकार पर आरोप लगाया था. बिहार में दलितों और गरीबों पर अत्याचार बढ़ गया है.

संजय जायसवाल ने इस दौरान बिहार पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए यह आरोप लगा दिया था कि पुलिस बेकसूर गरीबों को जेल भेजने का काम कर रही है. जायसवाल के इन आरोपों के बाद एनडीए में खलबली मची है. इसको लेकर एनडीए गठबंधन में भी बयानबाजी का दौर शुरू है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.