ETV Bharat / state

'विशेष राज्य' के मुद्दे पर नीतीश के साथ HAM और RLSP, कांग्रेस बोली- सिर्फ राजनीति कर रही है सरकार

author img

By

Published : Jun 16, 2019, 5:18 PM IST

नीति आयोग की बैठक में एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया है. इसके लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने उन्हें धन्यवाद दिया है.

डिजाइन इमेज

पटना: मोदी सरकार के गठन के बाद शनिवार को दिल्ली में पहली नीति आयोग की बैठक की गई. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को प्रमुखता से उठाया है. इसको लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. विशेष राज्य के दर्जे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और आरएलएसपी से साथ मिल रहा है. तो वहीं कांग्रेस नीतीश कुमार पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने दिया धन्यवाद
हम के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर कहा कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य के दर्जे को लेकर हम नीतीश कुमार के साथ हैं. नीतीश कुमार अपनी आवाज बुलंद करें और मांग को और तेज करें, हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे. नीति आयोग की बैठक में एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया है. इसके लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने उन्हें धन्यवाद दिया है.

पटना से खास रिपोर्ट

हम नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं- आरएलएसी
वहीं, आरएलएसपी प्रवक्ता संजीव पासवान ने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि आप इसे मुद्दा मत बनाइए. विशेष राज्य के दर्जे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हमारे पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी कह चुके हैं कि विशेष राज्य के दर्जे पर हम आपके साथ हैं. हमारे मुखिया उपेंद्र कुशवाहा विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं.

नीतीश कुमार चुनावी मुद्दा बनाना चाहते हैं- कांग्रेस
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे को एक बार फिर से उठाने को लेकर कहा है कि सरकार विशेष राज्य के दर्जे पर सिर्फ राजनीति कर रही है. इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा विशेष राज्य की दर्जा की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किससे कर रहे हैं. वह तो खुद सरकार में है और मांग किससे रहे हैं. बिहार में भी एनडीए की सरकार है और केंद्र में भी एनडीए की सरकार है. इसलिए इनकी मांग का हमें पता है कि वह 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा बनाना चाहते हैं.

नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री ने उठाई थी मांग
बता दें कि मोदी सरकार बनने के बाद शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री का नीति आयोग की बैठक हुई थी. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर एक बार फिर से अपनी मांग को दोहराया है. अब देखना है कि नीतीश कुमार की इस मांग को केंद्र सरकार किस रूप में लेती है और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है.

Intro:नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार ने एक बार फिर उठाई विशेष राज्य के दर्जे की मांग हम ,आरएलएसपी काम मिला साथ तो कांग्रेस ने कहा राजनीति कर रही है सरकार----


Body:पटना--- मोदी सरकार के गठन के बाद शनिवार को दिल्ली में पहली नीति आयोग की बैठक की गई जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को प्रमुखता से उठाया है जिसको लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है विशेष राज्य के दर्जे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और आरएलएसपी ने साथ मिल रहा है तो वही कांग्रेस उन पर राजनीति करने का आरोप भी लगा रही है

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर कहा कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य के दर्जे को लेकर हम नीतीश कुमार के साथ हैं नीतीश कुमार अपनी आवाज बुलंद करें और मांग को और तेज करें हम उनके साथ हमेशा ही खड़े रहेंगे नीति आयोग की बैठक में एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया है जिसको लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा उन्हें धन्यवाद दिया है साथ ही सवाल किया है कि बिहार में भी एनडीए की सरकार है जिसमें बीजेपी जदयू एक साथ सरकार चला रहे हैं लेकिन बिहार में जदयू और बीजेपी का अलग-अलग स्टैंड है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जब से सरकार बिहार में बनी है तब से वह विशेष राज्य के दर्ज है की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं लेकिन 2 सालों से केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार है फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया बीजेपी के नेता बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर हमेशा कहते आ रहे हैं कि बिहार को विशेष पैकेज की जरूरत है न कि दर्जे की इसलिए ज्यादा और बीजेपी के मन में कुछ खोट चल रहा है हम नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि आप विशेष राज्य के दर्जे के लिए आप एक बार फिर से अभियान चलाइए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा आपके साथ कदम पे कदम मिलाकर चलेगा इसलिए हम तो कहेंगे कि इस धरती पर बिना मांगी हुए भीख नहीं मिलता आप अपनी मांगों को और तेज करिए महागठबंधन के लोग आपके साथ खड़े हैं।

वहीं आरएलएसी प्रवक्ता सजीव पासवान ने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि आप इसे मुद्दा मत बनाइए और विशेष राज्य के दर्जे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हमारे पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी कह चुके हैं कि विशेष राज्य के दर्जे पर हम आपके साथ हैं कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और नीतीश कुमार बहुत पहले से ही विशेष राज्य की मांग उठाते आ रहे हैं विशेष राज्य की दर्जा को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू यदि अपना मुद्दा बनाती है तो जनता उन्हें सबक भी सिखा देगी चुकी जनता सब जान रही है कि विशेष राज्य का दर्जा को लेकर मुद्दा कौन बना रहा है हमारे मुखिया उपेंद्र कुशवाहा विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं।

लेकिन महागठबंधन में शामिल कांग्रेस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे हैं को एक बार फिर से उठाने को लेकर का कहा कि सरकार विशेष राज्य के दर्जे पर सिर्फ राजनीति कर रही है इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा विशेष राज्य की दर्जा की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किससे कर रहे हैं वह तो खुद सरकार में है और मांग किस से रहे हैं बिहार में भी एनडीए की सरकार है और केंद्र में भी एनडीए की सरकार है इसलिए इनकी मांग को हमें पता है कि वह 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा बनाना चाहते हैं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर ना देने वाले हैं सही है और ना ही विषय को उठाने वाले ही सही है इसलिए लग रहा है कि दोनों सरकार जनता के बीच में जाकर इसे चुनावी मुद्दा बनाना चाह रहे हैं।

यदि नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहते तो लोकसभा चुनाव के समय ही एनडीए से फाइनल कर लेते हैं कि चुनाव जीतने के बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि उनके मन में खोट है वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं और उन्हें सिर्फ कुर्सी और अपने चेहरे से मतलब है कि हम किस तरह साफ-सुथरा रहे।

बाइट--- विजय यादव प्रवक्ता हम

बाइट---- संजीव पासवान प्रवक्ता आरएलएसपी

बाइट---- राजेश राठौर प्रवक्ता कांग्रेस बिहार


Conclusion:बहरहाल हम आपको बता दें कि मोदी सरकार बनने के बाद शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री का नीति आयोग की बैठक हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर एक बार फिर से अपनी मांग को दोहराया है अब देखना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस मांग को केंद्र सरकार किस रूप में लेती है और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है या विशेष पैकेज की बात मानता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.