ETV Bharat / state

73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल और सीएम ने देशवासियों को दी बधाई

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 7:34 PM IST

73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर( Republic Day 2022) राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने देश वासियों को बधाई दी है. उन्होंने इस दौरान देश और प्रदेश वासियों को एकता, अखंडता और सदभाव का संदेश दिया.

Republic Day 2022
राज्यपाल और सीएम ने देशवासियों को दी बधाई

पटना: 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राजपाल फागू चौहान ने कहा है कि भारत एक गौरवशाली संप्रभुता संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में सतत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. राज्यपाल ने कहा है कि भारतीय संविधान के माध्यम से राष्ट्र के सभी नागरिकों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय तथा विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता सुनिश्चित हुई है जिसकी बदौलत राष्ट्रीय एकता, अखंडता, शांति और सामाजिक सद्भाव सुदृढ हुआ है.

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी को खगड़िया की बेटी राष्ट्रपति को देगी सलामी, प्रीति को देखने के लिए परिवार और शुभचिंतकों में उत्साह

राज्यपाल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों और सेनानियों का भी सादर स्मरण किया. राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि बिहार भाईचारा, प्रेम और पारस्परिक सहयोग के वातावरण में न्याय के साथ विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा.

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता. उनकी कुर्बानी का ही परिणाम है कि आज हम सब आजाद हैं. हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना है. राज्य में आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं शांति बनाए रखना है.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2022: काम्या मिश्रा करेंगी परेड का नेतृत्व, कहा- 'ये बिहार की महिलाओं का सम्मान'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शांति एवं सद्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है. आज हम सब स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को याद करते हैं उन्हें शत-शत नमन करते हैं और यह प्रण करते हैं कि हर कीमत पर देश की आजादी, एकता एवं अखंडता को बनाए रखेंगे. हम सब मिलकर राज्य एवं देश के गौरव को बढ़ाएंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.