ETV Bharat / state

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा विधानसभा में लगाए सरकार: शिवचंद्र राम

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:54 PM IST

shivchandra ram
शिवचंद्र राम

संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राजद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व मंत्री और राजद नेता शिवचंद्र राम ने बिहार सरकार से विधान सभा परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग सिर्फ दिखावे के लिए जयंती या पुण्यतिथि आने पर माल्यार्पण करते हैं.

पटना: संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बुधवार को मनाई गई. इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राजद नेता सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने सरकार से मांग की कि बिहार विधानसभा परिसर में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाए.

यह भी पढ़ें- भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती: राजनीतिक दल के नेताओं ने अपने-अपने तरीके से किया नमन

शिवचंद्र राम ने कहा, "बिहार सरकार विधानसभा में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाएं, तब हम समझेंगे कि एनडीए के लोग भी बाबा साहब के विचारों को मानते हैं. बाबा साहब दबे कुचले और दलितों को समाज में आगे देखना चाहते थे. सरकार इस वर्ग के लोगों को अलग से आरक्षण देकर विधान परिषद और राज्यसभा में भेजे."

दबे कुचले समाज की मांगों को अनदेखा करते हैं नीतीश
शिवचंद्र राम ने बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहब की जयंती पर माल्यार्पण तो करते हैं, लेकिन उनके विचारों को लगातार खंडित करते रहते हैं. चाहे एससी-एसटी के बैकलॉग का मामला हो या प्रोन्नति में आरक्षण का मामला. सभी पर दबे कुचले समाज की मांगों को अनसुना करते रहे हैं."

सिर्फ दिखावा करते हैं एनडीए के लोग
"दलित समाज के लोगों को एनडीए के सरकार ने पूरे देश में धोखा दिया है. बाबा साहब के आदर्श का पालन एनडीए के लोग नहीं कर रहे हैं. जयंती या पुण्यतिथि आने पर दिखावे के लिए वे माल्यार्पण करते हैं. अगर वे सच में दबे कुचले और दलित समाज के हितैषी हैं तो उन्हें इस वर्ग के उत्थान के लिए आगे आकर सोचना होगा. वे लोग फिलहाल ऐसा करते नजर नहीं आते हैं."- शिवचंद्र राम, राजद नेता

यह भी पढ़ें- आधुनिक सोच की नींव रखने वाले 'बाबा साहब' का बिहार से है गहरा नाता, पढ़ें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.