ETV Bharat / state

पटना में दो दिवसीय ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम के सम्मेलन का होगा आयोजन, जुड़ेंगे 700 से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञ

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:50 PM IST

ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम के सम्मेलन
ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम के सम्मेलन

पटना में होगा ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम के सम्मेलन का आयोजन (Global Orthopedic Forum Conference) होगा. जिसमें देश भर से करीब सात सौ से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञ जुड़ेगें. 26 और 27 मार्च को ये सम्मेलन आयोजित होगा. जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (Bihar Orthopedic Association) एवं ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम की ओर से पटना में 6th गोफकोन का आयोजन किया जा रहा है. होटल मौर्या में 26 और 27 मार्च को आयोजित इस सम्मलेन में देश के अलग-अलग प्रदेश से करीब 700 से अधिक हड्डी विशेषज्ञ शामिल होंगे. बुधवार को पटना के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमूल्य सिंह ने इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-पटना NMCH के 16 जूनियर डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित, IMA सम्मेलन में हुए थे शामिल

अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय सम्मेलन का होगा आयोजन: वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस दो दिवसीय सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन हड्डी विशेषज्ञों के हड्डी रोग के प्रति आधुनिक जानकारी को बढ़ाना है, जो सुदूर क्षेत्रों में काम करते हैं. साथ ही उन्हें विश्वस्तरीय ट्रॉमा मैनेजमेंट जो कि आधुनिक समय में प्रचलित है, उन तकनीकों को बताना है. जिससे विश्वस्तरीय चिकित्सीय प्रणाली का लाभ मरीज उठा सकें.

ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों को विश्व मानचित्र पर स्थपित करना उद्देश्य: डॉ. अमूल्य कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों को विश्व के मानचित्र में स्थपित करना इस सम्मलेन का उद्देश्य है. वहीं अपने संबोधन में संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. रमित गुंजन ने बताया कि दो दिवसीय सम्मलेन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता के रूप में बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर बेंगलुरु के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सांताराम सेट्टी शामिल होंगे.

लाखों लोग होते हैं प्रति वर्ष लाभान्वित: इस आयोजन के चेयरपर्सन और एलएनजेपी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने बताया कि इस आयोजन से लाखों लोग प्रति वर्ष लाभान्वित होते हैं. चिकित्सकों के साथ मरीज भी इस सम्मेलन के माध्यम से हड्डी से जुड़ी कई नवीनतम जानकारियों से रूबरू होते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा चिकित्स्क को नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जाए और उनको सही मार्गदर्शन मिले तो वो निश्चित ही समाज को लाभान्वित करेंगे और समाज का हर वर्ग अच्छी चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.